Hindi Notes

MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 15 हमारा पर्यावरण

MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 15 हमारा पर्यावरण

We have provided MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 15 हमारा पर्यावरण with answers allows students to learn faster and in a time-efficient manner. These MCQs questions for Class 10 Vigyan will align students in right direction and think with more clarity. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity.

Chapter 15 हमारा पर्यावरण Vigyan Class 10 MCQ Questions with answers online test will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them.

MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 15 हमारा पर्यावरण

Chapter 15 हमारा पर्यावरण Vigyan MCQ Questions for Class 10


1. वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रम दवारा अपघटित नहीं होते वे क्या कहलाते
(a) जैव निम्नीकरणीय
(b) अजैव निम्नीकरणीय
(c) पारितन्त्र
(d) भौतिक चक्र
► (b) अजैव निम्नीकरणीय

2. हमारे द्वारा खाए गए भोजन का पाचन किन के द्वारा किया जाता है ?
(a) अपशिष्ट पदार्थों
(b) एंजाइमों
(c) पाचन शक्ति
(d) जीवाणु
► (b) एंजाइमों

3. निम्न में से कौन-से समूहों में केवल जैव निम्नीकरणीय पदार्थ है ?
(a) घास, पुष्प तथा चमड़ा
(b) घास, लकड़ी तथा प्लास्टिक
(c) फलों के छिलके,केक एंव नींबू का रस
(d) केक, लकड़ी एंव घास
► (a) घास, पुष्प तथा चमड़ा

4. वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रम दवारा अपघटित हो जाते हैं वह क्या कहलाते है ?
(a) जैव निम्नीकरणीय
(b) अजैव निम्नीकरण
(c) पारितन्त्र
(d) रासायनिक चक्र
► (a) जैव निम्नीकरणीय

5. किसी क्षेत्र के सभी जीव तथा वातावरण के अजैव कारक संयुक्त रुप से क्या बनाते हैं ?
(a) भौतिक प्रक्रम
(b) रासायनिक प्रक्रम
(c) पारितन्त्र
(d) पर्यावरण
► (c) पारितन्त्र

6. किन के साथ भौतिक कारकों में परस्पर अन्योन्यक्रिया होती है तथा प्रकृति में संतुलन बनाए रखते हैं ?
(a) पौधे
(b) जन्तु
(c) सूक्ष्मजीव तथा मानव
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

7. निम्न में से अजैव घटक कौन-से होते हैं ?
(a) ताप,वर्षा
(b) वायु
(c) मृदा एंव खनिज
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

8. सभी हरे पौधे एंव नील-हरित-शैवाल जिनमें प्रकाश संश्लेषण की क्षमता होती है किस वर्ग में आते हैं ?
(a) उत्पादक
(b) उपभोक्ता
(c) आहार श्रृंखला
(d) पारितन्त्र
► (a) उत्पादक

9. किस की उपस्थिति में अकार्बनिक पदार्थों से कार्बनिक पदार्थ जैसे कि शर्करा (चीनी) एंव मंड का निर्माण कर सकते हैं ?
(a) सूर्य के प्रकाश
(b) क्लोरोफिल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) जैव-अजैव
► (c) (a) और (b) दोनों

10. उपभोक्ता को कौन-से वर्गों में बाँटा जाता है ?
(a) शाकाहारी
(b) मांसाहारी
(c) सर्वाहारी एंव परजीवी
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

11. वे जीव जो उत्पादक दवारा उत्पादित भोजन पर प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रुप से निर्भर करते हैं उन्हें क्या कहते हैं?
(a) उत्पादक
(b) उपभोक्ता
(c) उत्पादन
(d) अपघटक
► (b) उपभोक्ता

12. विभिन जैविक स्तरों पर भाग लेने वाले जीवों की श्रृंखला किस का निर्माण करती है ?
(a) जाल
(b) आहार श्रृंखला
(d) पारितन्त्र
(d) पोषण स्तर का
► (b) आहार श्रृंखला

13. जीवाणु और कवक जैसे सूक्ष्मजीव किन अवशेषों का अपमार्जन करते हैं ?
(a) मृत जीव
(b) जीवित
(c) (a) और (b) दोनों
(d) गले-सड़े पदार्थ
► (a) मृत जीव

14. किसका स्थिरीकरण करके उसे विषमपोषियों अथवा उपभोगताओं के लिए उपलब्ध कराते हैं ?
(a) आहार श्रृंखला
(b) सौर ऊर्जा
(c) उत्पादक
(d) पोषी स्तर
► (b) सौर ऊर्जा

15. किसका स्थिरीकरण करके उसे विषमपोषियों अथवा उपभोगताओं के लिए उपलब्ध कराते हैं ?
(a) आहार श्रृंखला
(b) सौर ऊर्जा
(c) उत्पादक
(d) पोषी स्तर
► (b) सौर ऊर्जा

16. किसका स्थिरीकरण करके उसे विषमपोषियों अथवा उपभोगताओं के लिए उपलब्ध कराते हैं ?
(a) आहार श्रृंखला
(b) सौर ऊर्जा
(c) उत्पादक
(d) पोषी स्तर
► (b) सौर ऊर्जा

17. शाकाहारी अथवा प्राथमिक उपभोक्ता किस स्तर के हैं ?
(a) एक पोषी स्तर
(b) द्वितीय पोषी स्तर
(c) तृतीय पोषी स्तर
(d) चतुर्थ पोषी स्तर
► (b) द्वितीय पोषी स्तर

18. सूर्य से आने वाले पराबैंगनी विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा कौन प्रदान करती
(a) ओजोन परत
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन-डाइऑक्साइड
► (a) ओजोन परत

Post a Comment

0 Comments