Hindi Notes

MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 3 रेशों से वस्त्रों तक

MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 3 रेशों से वस्त्रों तक

You will find MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 3 रेशों से वस्त्रों तक with answers here that will let students learn about the different types of questions that can be formed from a particular concept. It will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. These MCQs questions for Class 7 Vigyan will fulfil the needs of every students and speed up their learning process.

Chapter 3 रेशों से वस्त्रों तक Vigyan Class 7 MCQ Questions with answers online test will align students in right direction and think with more clarity. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them.

MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 3 रेशों से वस्त्रों तक

Chapter 3 रेशों से वस्त्रों तक Vigyan MCQ Questions for Class 7


1. 'अंगोरा ऊन' को हम कहाँ से प्राप्त करते हैं?
(a) याक से
(b) भेड़ से
(c) अंगोरा नस्ल की बकरी से
(d) गाय से
► (c) अंगोरा नस्ल की बकरी से

2. भेड़, बकरी, याक से हमें क्या प्राप्त होता हैं?
(a) रेशम
(b) ऊन
(c) कपड़े
(d) नाइलॉन
► (b) ऊन

3. पौधों से कौन - कौन से रेशे प्राप्त होते हैं ?
(a) कपास
(b) ऊन
(c) रेशम
(d) पॉलिएस्टर
► (a) कपास

4. भेड़ों की 'मारवाड़ी नस्ल' कौन से राज्य में पाई जाती है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
► (c) गुजरात

5. 'दक्षिण अमेरिका' में ऊँटों की कौन-कौन सी जातियां पाई जाती हैं ?
(a) लामा
(b) ऐल्पेका
(c) (a) और (b) दोनों
(d) अंगोरा
► (c) (a) और (b) दोनों

6. बेहतरीन शॉलें क्या है ?
(a) मुलायम शांत
(b) पश्मीना शॉलें
(c) कश्मीरी शॉलें
(d) उपरोक्त सभी
► (b) पश्मीना शॉलें

7. 'अंगोरा नस्ल' की बकरियाँ कहाँ पर पाई जाती है?
(a) तिब्बत
(b) लद्दाख 
(c) जम्मू और कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में
(d) गुजरात
► (c) जम्मू और कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में

8. रेशम के कीड़े किस पेड़ की पत्तियों को खाते है ?
(a) अमरूद
(b) शहतूत
(c) आम की
(d) केले की
► (b) शहतूत

9. कोकून से रेशम फाइबर प्राप्त करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(a) लच्छा बनाना
(b) ऊन कतरना
(c) कंघी करना
(d) कच्चा धागा निकालना
► (b) ऊन कतरना

10. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक फाइबर है?
(a) नायलॉन
(b) सेलूलोज से बनाया हुआनकली रेशम
(c) पॉलिएस्टर
(d) पटसन
► (d) पटसन

11. रेशम की खोज कहाँ पर हुई थी?
(a) भारत
(b) इंडोनेशिया
(c) मलेशिया
(d) चीन
► (d) चीन

12. सिरीकल्चर _____ है।
(a) रेशम कीट पालन
(b) भेड़ों की देखभाल
(c) कपास बागान
(d) मधुमक्खी पालन
► (a) रेशम कीट पालन

13. ऊन उतारने के बाद का क्या प्रक्रम है?
(a) अभिमार्जन
(b) छंटाई
(c) रंगाई
(d) कताई
► (a) अभिमार्जन

14. सबसे अच्छी ऊन देने वाली भेड़ किस देश में पाई जाती है?
(a) भारत
(b) न्यूजीलैंड
(c) अमेरिका
(d) चीन
► (b) न्यूजीलैंड

15. गलीचे की ऊन कौन-सी नस्ल की भेड़ से बनती है?
(a) लोही
(b) अंगोरा
(c) बाखरवाल
(d) नली
► (d) नली

16. ऐल्पेका नामक जन्तु कहाँ पाया जाता है?
(a) दक्षिण अमेरिका
(b) स्पेन
(c) न्यूजीलैंड
(d) भारत
► (a) दक्षिण अमेरिका

Post a Comment

0 Comments