Hindi Notes

MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 7 जीवों में विविधता

MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 7 जीवों में विविधता

You will find MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 7 जीवों में विविधता with answers will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. These MCQs questions for Class 9 Vigyan will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day.

Chapter 7 जीवों में विविधता Vigyan Class 9 MCQ Questions with answers online test will align students in right direction and think with more clarity. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.

MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 7 जीवों में विविधता

Chapter 7 जीवों में विविधता Vigyan MCQ Questions for Class 9


1. जैव विकास की अवधारणा को सबसे पहले अपनी पुस्तक “दि ओरिजिन ऑफ स्पीशीज” में किसने दिया था ?
(a) चार्ल्स बैबेज
(b) चार्ल्स डार्विन
(c) रॉबर्ट व्हिटेकर
(d) कार्ल वोस
► (b) चार्ल्स डार्विन

2. प्राचीनकाल में जीवों का वर्गीकरण उनके स्थल, जल एवं वायु में रहने के आधार पर किसने किया था ?
(a) रॉबर्ट हुक
(b) रॉबर्ट ब्राउन
(c) अरस्तु
(d) अल्बर्ट आइंस्टाइन
► (c) अरस्तु

3. जीव के लक्षण का क्या तात्पर्य है ?
(a) जीव का कोई विशिष्ट रूप
(b) जीव का कोई विशिष्ट कार्य
(c) जीव का आवास
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

4. किन-किन वैज्ञानिकों ने सारे सजीवों को जगत नामक बड़े वर्गों में विभाजित करने का प्रयास किया है ?
(a) अन्सर्ट हेकेल (1894)
(b) रॉबर्ट व्हिटेकर (1959)
(c) कार्ल वोस (1977)
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

5. व्हिटेकर द्वारा प्रस्तावित वर्गीकरण में कौन-कौन से जगत हैं ?
(a) मोनेरा और प्रोटिस्टा 
(b) फंजाई
(c) प्लांटी और एनिमेलिया
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

6. विभिन्न स्तरों पर जीवों को उपसमूहों में वर्गीकृत किया गया है। पादप में उपसमूह 'क्लास' किन दो उपसमूह के बीच आती है ?
(a) फाइलम और गण (ऑर्डर)
(b) डिवीज़न और गण (ऑर्डर)
(c) फाइलम और कुल (फैमिली)
(d) कुल (फैमिली) और वंश (जीनस)
► (b) डिवीज़न और गण (ऑर्डर)

7. वोस ने अपने वर्गीकरण में मोनेरा जगत को किस में बाँट दिया था ?
मोनेरा
(a) आर्कीबैक्टीरिया
(b) यूबैक्टीरिया
(c) सायनोबैक्टीरिया
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

8. किन जीवों को हम एक जाति के जीव कहेंगे ?
(a) जीव जो बाह्य रूप से काफी समान हो
(b) जीव जो आपस में जनन कर सकें
(c) (a) और (b) दोनों
(d) जो आपस में जनन ना कर सकें
► (c) (a) और (b) दोनों

9. वर्गीकरण की आधारभूत इकाई कौन-सी है ?
(a) फाइलम
(b) गण (ऑर्डर)
(c) जाति (स्पीशीज)
(d) वंश (जीनस)
► (c) जाति (स्पीशीज)

10. मोनेरा की कौन-कौन सी विशेषताएँ हैं ?
(a) इनमें संगठित केंद्रक और कोशिकांग नहीं होते
(b) इनमें संगठित केंद्रक और कोशिकांग होते हैं
(c) जीव एक कोशिकीय हैं
(d) (a) और (c) दोनों
► (d) (a) और (c) दोनों

11. निम्न में से मोनेरा कौन-कौन से हैं ?
(a) जीवाणु
(b) नील-हरित शैवाल
(c) माइकोप्लाज्मा
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

12. प्रोटिस्टा में गमन के लिए कौन-सी सरंचनाएँ पाई जाती हैं ?
(a) सीलिया
(b) फ्लैजेला
(c) ट्यूब फीट
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

13. फंजाई कैसा जीव है ?
(a) विषमपोषी
(b) यूकैरीयोटी
(c) मृतजीवी
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

14. निम्न में से प्रोटिस्टा कौन-कौन से हैं ?
(a) एककोशिक शैवाल
(b) डाइएटम
(c) प्रोटोजोआ
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

15. लाइकेन किन दो सहजीवी जीवों से बना है ?
(a) कवक और शैवाल
(b) कवक और जीवाणु
(c) शैवाल और मिट्टी ती
(d) शैवाल और पौधे
► (a) कवक और शैवाल

16. प्लांटी जगत की क्या विशेषताएँ हैं ?
(a) बहुकोशिक
(b) यूकैरीयोटी
(c) स्वपोषी और प्रकाश-संश्लेषण करते हैं
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

17. प्लांटी के किस वर्ग को शैवाल कहा जाता है ?
(a) थैलोफ़ाइटा
(b) ब्रायोफाइटा
(c) टेरिडोफ़ाइटा
(d) एंजियोस्पर्म
► (a) थैलोफ़ाइटा

18. प्लांटी को कौन-कौन से वर्गों में बाँटा जा सकता है ?
(a) थैलोफ़ाइटा
(b) ब्रायोफाइटा
(c) टेरिडोफ़ाइटा
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

Post a Comment

0 Comments