Hindi Notes

MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 17 तारे एवं सौर परिवार

MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 17 तारे एवं सौर परिवार

In this page you will get MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 17 तारे एवं सौर परिवार with answers will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them. These MCQs questions for Class 8 Vigyan will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem.

Chapter 17 तारे एवं सौर परिवार Vigyan Class 8 MCQ Questions with answers online test will help you in shaping positive attitude towards your preparation. You should adopt a simple and effective approach to tackle questions.

MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 17 तारे एवं सौर परिवार

Chapter 17 तारे एवं सौर परिवार Vigyan MCQ Questions for Class 8


1. रात्रि में चंद्रमा के घटते क्रम से न दिखाई देना क्या कहलाता है ?
(a) पूर्णिमा 
(b) अमावस्या
(c) चंद्रग्रहण
(d) पूर्ण ग्रहण
► (b) अमावस्या

2. जब चंद्रमा की पूर्ण चक्रिका दिखाई देती है उस दिन को क्या कहते हैं ?
(a) पूर्णिमा
(b) अमावस्या
(c) एकादशी
(d) दूज का चाँद
► (a) पूर्णिमा

3. खगोलीय पिंड कौन-से है ?
(a) तारे
(b) ग्रह
(c) चंद्रमा के अन्य पिंड
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

4. आकाश में अत्यधिक संख्या में क्या दिखाई देता है ?
(a) तारे
(b) जुगनू
(c) चंद्रमा
(d) सूर्य
► (a) तारे

5. चंद्रमा पर क्या नही होता ?
(a) वायुमंडल
(b) जल
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) तथा (b) दोनों

6. कृत्रिम उपग्रहों का उपयोग किस लिए किया जाता है ?
(a) मौसम की भविष्यवाणी
(b) रेडियो के संकेतों के लिए
(c) टेलिविज़न के संकेतों के लिए
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

7. बालचंद्र के पश्चात पृथ्वी से देखने पर प्रतिदिन चंद्रमा के किस भाग में वदधि होती है।
(a) आधे भाग
(b) प्रदीप्त भाग
(c) पूर्ण भाग
(d) संपूर्ण भाग
► (b) प्रदीप्त भाग

8. पृथ्वी किस की परिक्रमा करती है ?
(a) चंद्रमा
(b) सूर्य
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) तथा (b) दोनों

9. एक पूर्णिमा से दूसरी पूर्णिमा के कैलेंडर को क्या कहते हैं ?
(a) एक माह
(b) एक अवधि
(c) दो महीना
(d) एक वर्ष
► (b) एक अवधि

10. कौन अपने पर पड़ने वाले सूर्य के प्रकाश को हमारी और परावर्तित कर देता है ?
(a) तारे
(b) सितारे
(c) चन्द्रमा
(d) ग्रह
► (c) चन्द्रमा

11. किस स्थान से देखने पर । चंद्रमा का सूर्य द्वारा प्रदीप्त भाग आकार में घटता है ?
(a) आगे से
(b) पीछे से
(c) आकाश
(d) पृथ्वी
► (d) पृथ्वी

12. प्रकाश की चाल कितने किलोमीटर प्रति सेकिंड है ?
(a) 200,000
(b) 300,000
(c) 400,000
(d) 500,000
► (b) 300,000

13. कौन सा व्यक्ति दूसरे स्थान पर चंद्रमा पर पहुंचा ?
(a) एडविन एल्डरिन
(b) राकेश शर्मा
(c) कल्पना चावला
(d) सुनीता विलियम्स
► (a) एडविन एल्डरिन

14. तारे किस दिशा में गति करते हैं ?
(a) पूर्व से पश्चिम
(b) पश्चिम से पर्व
(c) पूर्व से उत्तर
(d) उत्तर से पश्चिम
► (a) पूर्व से पश्चिम

15. सूर्य की पृथ्वी से लगभग कितनी दूरी है ?
(a) 7 प्रकाश मिनट
(b) 9 प्रकाश मिनट
(c) 8 प्रकाश मिनट
(d) 6 प्रकाश मिनट
► (a) 7 प्रकाश मिनट

16. सूर्य पृथ्वी से लगभग कितनी दूरी पर है ?
(a) 13 करोड़ किलोमीटर
(b) 14 करोड़ किलोमीटर
(c) 15 करोड़ किलोमीटर
(d) 16 करोड़ किलोमीटर
► (c) 15 करोड़ किलोमीटर

17. अर्सामेजर तारामंडल में कितने सुस्पष्ट तारे है ?
(a) सात
(b) छ:
(c) आठ
(d) नौ
► (a) सात

18. ग्रहों की परिक्रमा करने वाले पिंडों के लिए किस शब्द का उपयोग करते हैं ?
(a) उपग्रह
(b) उल्कापिंड
(c) कृत्रिम उपग्रह
(d) उपरोक्त सभी
► (a) उपग्रह

Post a Comment

0 Comments