Hindi Notes

MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

We have provided MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय with answers will give them a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future. The more you practice, the better you will get in terms of speed and accuracy. In the process of solving MCQs questions for Class 10 Vigyan, they develop their problem solving skills and take their preparation to the next level.

Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय Vigyan Class 10 MCQ Questions with answers online test will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. In the examinations, you will get to familiarize with the questions appear.

MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय Vigyan MCQ Questions for Class 10


1. घ्राणग्राही किसके लिए होते हैं ?
(a) प्रकाश की संवेदना के लिए
(b) गंध की संवेदना के लिए
(c) स्पर्श की संवेदना के लिए
(d) स्वाद की संवेदना के लिए
► (b) गंध की संवेदना के लिए

2. शरीर में नियन्त्रण व समन्वय का कार्य किसकी सहायता से होता है ?
(a) हॉर्मोनों द्वारा
(b) मस्तिष्क तंत्रिका तंत्र द्वारा
(c) पेशी ऊतक द्वारा
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

3. तंत्रिका तंत्र की रचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई कौन-सी है ?
(a) न्यूरॉन
(b) तंत्रिकाएँ
(c) गैंगलियॉन
(d) उपरोक्त सभी
► (a) न्यूरॉन

4. स्वाद की ग्राहियों को क्या कहते हैं ?
(a) रस संवेदी ग्राही
(b) घ्राणग्राही
(c) ध्वनीग्राही
(d) तापग्राही
► (a) रस संवेदी ग्राही

5. नलिका विहीन ग्रन्थियों को क्या कहते हैं ?
(a) पाचक ग्रन्थियाँ
(b) अंत:स्त्रावी ग्रन्थियाँ
(c) बहि स्त्रावी ग्रन्थियाँ
(d) अश्रु ग्रन्थियाँ
► (b) अंत:स्त्रावी ग्रन्थियाँ

6. कोई भी वस्तु जो तंत्रिका आवेग उत्पन्न करती है उसे क्या कहते हैं ?
(a) प्रतिक्रिया
(b) उद्दीपन
(c) उत्तेजना
(d) (a) और (b) दोनों
► (b) उद्दीपन

7. कोई भी सूचना एक तंत्रिका कोशिका में किसके द्वारा उपार्जित की जाती है ?
(a) तंत्रिकाक्ष
(b) केंद्रक
(c) द्रुमाकृतिक सिरे
(d) (a) और (b) दोनों
► (c) द्रुमाकृतिक सिरे

8. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को क्या कहते हैं ?
(a) दुमिका
(b) सिनेटस
(c) एक्सॉन
(d) आवेग
► (b) सिनेटस

9. द्रुमिका से विद्युत आवेग कहाँ जाता है ?
(a) केंद्रक
(b) कोशिकाकाय
(c) तंत्रिकाक्ष
(d) तंत्रिका के अंतिम सिरे पर
► (b) कोशिकाकाय

10. कौन सूचनाओं को विद्युत आवेग के द्वारा शरीर के एक भाग से दूसरे भाग तक संवहन में विशिष्टीकृत करता है ?
(a) न्यूरॉन
(b) पेशी
(c) रक्त
(d) त्वचा
► (a) न्यूरॉन

11. तंत्रिका ऊतक किसका बना होता है ?
(a) तंत्रिका कोशिकाओं का
(b) न्यूरॉन का
(c) पेशी कोशिकाओं का
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

12. तंत्रिकाएँ जो सूचना को मस्तिष्क तक लेकर जाती है,उसे क्या कहते हैं ?
(a) संवेदी तंत्रिकाएँ
(b) मोटर तंत्रिकाएँ
(c) मिश्रित तंत्रिकाएँ
(d) (a) और (b) दोनों
► (a) संवेदी तंत्रिकाएँ

13. मस्तिष्क का कौन-सा भाग बुद्धिमत्ता का केंद्र है ?
(a) अनुमस्तिष्क
(b) पोंस
(c) प्रमस्तिष्क
(d) मेंडुला ऑब्लोंगेटा
► (c) प्रमस्तिष्क

14. कौन-सी तंत्रिकाएँ सूचना को मस्तिष्क से प्रभावित अंग तक लेकर जाती है ?
(a) संवेदी तंत्रिकाएँ
(b) मोटर तंत्रिकाएँ 
(c) मिश्रित तंत्रिकाएँ
(d) (a) और (b) दोनों
► (b) मोटर तंत्रिकाएँ 

15. मस्तिष्क का कौन-सा भाग शरीर के संतुलन को नियंत्रित व समन्वयित करता है ?
(a) प्रमस्तिष्क
(b) अनुमस्तिष्क
(c) मेडुला आब्लोंगेटा
(d) थैलेमस
► (b) अनुमस्तिष्क

16. जो प्रक्रम आगम संकेतों को पता लगाने तथा उनके अनुसार निर्गम क्रिया को करने का कार्य करता है, इस तरह के संबंधन को क्या कहते हैं ?
(a) विद्युत चाप
(b) प्रतिवर्ती चाप
(c) मोटर चाप
(d) उपरोक्त सभी
► (b) प्रतिवर्ती चाप

17. प्रतिवर्ती चाप से कौन -सा तंत्रिका ऊतक संबंधित है ?
(a) मस्तिष्क
(b) मेरुरज्जु
(c) मेडुला आब्लोंगेटा
(d) अनुमस्तिष्क
► (b) मेरुरज्जु

18. केंदीय तंत्रिका तंत्र कौन बनाते हैं ?
(a) मस्तिष्क
(b) मेरुरज्जु
(c) मेडुला
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

19. केंदीय तंत्रिका तंत्र तथा शरीर के अन्य भागों में संचार को कौन सुगमता प्रदान करता है ?
(a) पश्चमस्तिष्क
(b) परिधीय तंत्रिका तंत्र
(c) पेशीय तंत्र
(d) क और ख दोनों
► (b) परिधीय तंत्रिका तंत्र

20. परिधीय तंत्रिका तंत्र किससे मिलकर बना है ?
(a) कपाल तंत्रिकाओं
(b) मेरु तंत्रिकाओं
(c) पेशीय तंत्रिकाओं
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

Post a Comment

0 Comments