Hindi Notes

MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 12 विद्युत

MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 12 विद्युत

Here you will get MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 12 विद्युत with answers will give them a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future. Practising these MCQs questions for Class 10 Vigyan will help you in overcoming worries and contributing in great results. It allows students to learn faster and in a time-efficient manner.

Chapter 12 विद्युत Vigyan Class 10 MCQ Questions with answers online test allows your brain to relax a little during the exams. It will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation.

MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 12 विद्युत

Chapter 12 विद्युत Vigyan MCQ Questions for Class 10


1. विद्युत धारा के प्रवाह की दिशा किस प्रकार ज्ञात की जाती है ?
(a) इलेक्ट्रॉनों के बहने की दिशा के विपरीत
(b) धनात्मक आवेश के बहने की दिशा में
(c) इलेक्ट्रॉनों के बहने की दिशा में
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

2. विद्युत परिपथ क्या है ?
(a) विद्युत धारा का सतत व बंद पथ 
(b) विद्युत धारा का खुला पथ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) विद्युत धारा का सतत व बंद पथ 

3. विदयुत धारा के लिए गणितीय वयंजक क्या है ? (Q=आवेश ,t= समय (सेकन्ड में)
(a) I = Q × t
(b) I = Q/t
(c) I = Q + t
(d) I = Q - t
► (b) I = Q/t

4. विदयुत धारा के प्रवाह की दिशा किस प्रकार ज्ञात की जाती है ?
(a) इलेक्ट्रॉनों के बहने की दिशा के विपरीत
(b) धनात्मक आवेश के बहने की दिशा में
(c) इलेक्ट्रॉनों के बहने की दिशा में
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

5. विद्युत आवेश का SI मात्रक क्या है ?
(a) कूलॉम (c)
(b) वोल्ट (w)
(c) ओम (om)
(d) मीटर (m)
► (a) कूलॉम (c)

6. किसी तार में से 3 सेकंड में 30 कूलॉम आवेश प्रवाहित होता है ! तार में से (ऐम्पियर में ) कितनी धारा बह रही है?
(a) 3.3
(b) 10
(c) 90
(d) 30
► (b) 10

7. ऐमीटर का उपयोग क्या मापने के लिए किया जाता है ?
(a) विद्युत धारा
(b) विभवान्तर
(c) प्रतिरोध
(d) विद्युत शक्ति
► (a) विद्युत धारा

8. दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर को कैसे निकाला जा सकता है ? (W = किया गया कार्य ,Q = आवेश)
(a) V=WQ
(b) V=W/Q
(c) V=I/Q
(d) V=W+Q
► (b) V=W/Q

9. सुचालक के एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक आवेश का विस्थापित करने में किया गया कार्य क्या कहलाता है ?
(a) विद्युत विभव
(b) विद्युत क्षेत्र
(c) विभवान्तर
(d) विद्युत धारा
► (c) विभवान्तर

10. किस यंत्र द्वारा विभवान्तर को मापा जाता है ?
(a) ऐमीटर
(b) हाइड्रोमीटर
(c) गैल्वेनोमीटर
(d) वोल्टमीटर
► (d) वोल्टमीटर

11. 10 वोल्ट विभव वाले एक आवेशित सुचालक के एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक 1 कूलॉम आवेश को विस्थापित करने में किए गए कार्य का मान कितना होगा ?
(a) 1 जूल
(b) 10 जूल
(c) शून्य
(d) 100 जूल
► (b) 10 जूल

12. 12 V विभवान्तर के दो बिन्दुओं के बीच 2C आवेश को ले जाने में कितना कार्य किया जाता है ?
(a) 20 J
(b) 24 J
(c) 26 J
(d) 30 J
► (b) 24 J

13. परिपथ में दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर को बनाए रखने के लिए कौन-सा यंत्र प्रयोग में लाया जाता है ?
(a) परिपथ
(b) धारा
(c) तार
(d) सेल
► (d) सेल

14. कौन -सा नियम विभवान्तर तथा विदयुत धारा के बीच संबंध दर्शाता
(a) फैराडे का नियम
(b) ऑरस्टेड का नियम
(c) ओम का नियम
(d) न्यूटन का नियम
► (c) ओम का नियम

15. विद्युत परिपथ किससे मिलकर बनता है ?
(a) प्लग कुंजी
(b) सेल अथवा एक बैटरी
(c) वैधुत अवयव तथा संयोजी तारों से
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

16. विभवान्तर (C) तथा विद्युत धारा (1) के बीच ग्राफ कैसा होता है ?
(a) सीधी रेखा
(b) वक्र रेखा
(c) S आकृति की रेखा
(d) X-अक्ष के समांतर
► (a) सीधी रेखा

17. आवेश के प्रवाह का विरोध कौन करता है ?
(a) प्रतिरोध (R)
(b) विभवान्तर (v)
(c) विद्युत धारा (I)
(d) उपरोक्त सभी
► (a) प्रतिरोध (R)

18. यदि प्रतिरोध दोगुना हो जाए तो विद्युत धारा कितनी हो जाती है ?
(a) आधी
(b) दोगुनी
(c) चार गुना
(d) आठ गुना
► (a) आधी

Post a Comment

0 Comments