Hindi Notes

MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण

MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण

You will find MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण with answers here that allows students to learn faster and in a time-efficient manner. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. With the help of the given MCQs questions for Class 8 Vigyan, you can effectively prioritize the topics for easier understanding.

Chapter 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण Vigyan Class 8 MCQ Questions with answers online test will help you in knowing how to tackle questions that some would find quite difficult to handle. It will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation.

MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण

Chapter 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण Vigyan MCQ Questions for Class 8


1. सरंक्षण का क्या अर्थ है ?
(a) रक्षण
(b) सुरक्षा
(c) सहायता
(d) सावधानी
► (a) रक्षण

2. निम्न में से वनों की कटाई का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(a) कृषि करना
(b) घरों व कारखानों का निर्माण
(c) लकड़ी का उपयोग
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

3. वनोन्मुलन से क्या -क्या होता है ?
(a) पृथ्वी पर ताप वृद्धि
(b) प्रदूषण के स्तर में वृद्धि
(c) (a) और (b)
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b)

4. पौधे व जन्तु कहाँ पाए जाते हैं ?
(a) जंगल
(b) पानी
(c) आकाश
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

5. वनोन्मूलन किसके लिए बड़ा खतरा है ?
(a) पौधों
(b) जीवों
(c) (a) और (b दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b दोनों

6. वनोन्मुलन से वायुमंडल में किसका स्तर बढ़ता है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड का
(b) ऑक्सीजन का
(c) प्रदूषण का
(d) ताप का
► (a) कार्बन डाइऑक्साइड का

7. कार्बन डाइऑक्साइड के उपयोग में कमी किस कारण होती है ?
(a) कम पेड़ - पौधे
(b) कम जीवों
(c) कम जन्तु
(d) उपरोक्त सभी
► (a) कम पेड़ - पौधे

8. जलचक्र के संतुलन बिगड़ने से क्या होता है ?
(a) वर्षा में कमी
(b) सूखा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

9. कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर कहाँ बढ़ जाता है ?
(a) आकाश
(b) पृथ्वी
(c) जल
(d) वायुमंडल
► (d) वायुमंडल

10. पौधों को भोजन बनाने के लिए किस की आवश्यकता होती है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
► (b) कार्बन डाइऑक्साइड

11. सरकार सुरक्षा और सरंक्षण के लिए क्या बनती हैं ?
(a) नियम
(b) विधियाँ
(c) नीतियाँ
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

12. पृथ्वी के जिस भाग पर सँजीव पाए जाते है उसे क्या कहते हैं ?
(a) जैवमण्डल
(b) वायुमण्डल
(c) जलमण्डल
(d) थलमण्डल
► (a) जैवमण्डल

13. जैव विविधता का क्या अर्थ है?
(a) पौधों
(b) जंतुओं
(c) सूक्ष्मजीवों की प्रजातियाँ
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

14. पौधों व जंतुओ के लिए सुरक्षित क्षेत्र कौन - से हैं ?
(a) वन्यजन्तु अभयारण्य
(b) राष्ट्रीय उद्यान
(c) जैवमण्डल सरंक्षित क्षेत्र
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

15. भारत का प्रथम आरक्षित वन कौन - सा हैं ?
(a) नीलगिरी
(b) नंदादेवी
(c) सतपुड़ा
(d) मेघालय
► (c) सतपुड़ा

16. निम्न में से राष्ट्रीय उधान में किसका सरंक्षण होता हैं ?
(a) वनस्पतिजात
(b) प्राणिजात
(c) ऐतिहासिक वस्तुओं
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

17. वह विशाल आरक्षित क्षेत्र जहाँ पर्यावरण के सम्पूर्ण संघटकों का सरंक्षण हो उसे क्या कहते हैं ?
(a) अभयारण्य
(b) राष्ट्रीय उद्यान
(c) आरक्षित क्षेत्र
(d) जैवमण्डल
► (b) राष्ट्रीय उद्यान

18. 1 टन कागज प्राप्त करने के लिए कितने वृक्षों को कटा जाता है ?
(a) 18 वृक्षों
(b) 16 वृक्षों
(c) 17 वृक्षों
(d) 15 वृक्षों
► (c) 17 वृक्षों

Post a Comment

0 Comments