Hindi Notes

MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 16 जल: एक बहुमूल्य संसाधन

MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 16 जल: एक बहुमूल्य संसाधन

We are providing MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 16 जल: एक बहुमूल्य संसाधन with answers on this page will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. It will make you able to recollect the concepts what you have already studied. With the help of the given MCQs questions for Class 7 Vigyan, you can effectively prioritize the topics for easier understanding.

Chapter 16 जल: एक बहुमूल्य संसाधन Vigyan Class 7 MCQ Questions with answers online test allows students to learn faster and in a time-efficient manner. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day.

MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 16 जल: एक बहुमूल्य संसाधन

Chapter 16 जल: एक बहुमूल्य संसाधन Vigyan MCQ Questions for Class 7


1. जल दिवस क्यों मनाया जाता
(a) जल सरंक्षण के महत्व को बढ़ाना
(b) जल सरंक्षण के महत्व को घटाना
(c) जल को बढ़ाना
(d) जल को घटाना
► (a) जल सरंक्षण के महत्व को बढ़ाना

2. बोल-चाल की भाषा में अलवण जल को क्या कहते हैं ?
(a) ताजा जल
(b) खारा जल
(c) नीला जल
(d) ठंडा जल
► (a) ताजा जल

3. जल की कितनी मात्रा एक व्यक्ति के लिए निर्धारित की गई हैं ? |
(a) 50 लीटर
(b) 100 लीटर
(c) 10 लीटर
(d) 5 लीटर
► (a) 50 लीटर

4. पृथ्वी पर जल के कौन-कौन से स्त्रोत हैं ?
(a) समुद्र
(b) महासागर
(c) नदी
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

5. अन्तरिक्ष से पृथ्वी कैसी दिखाई देती हैं ?
(a) काली
(b) नीली
(c) हरी
(d) भूरी
► (b) नीली

6. ठोस अवस्था में जल कहाँ पाया जाता हैं ?
(a) ध्रुवों पर
(b) ग्लेशियर पर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) नदियों में
► (c) (a) और (b) दोनों

7. जलभर से जल कैसे बाहर निकाला जाता है ?
(a) नलकूपों
(b) हैण्डपम्पों
(c) (a) और (b) दोनों
(d) हाथों से
► (c) (a) और (b) दोनों

8. द्रव अवस्था में जल कहाँ-कहाँ पाया जाता हैं ?
(a) महासागर
(b) झील
(c) नदी
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

9. अन्तःस्पंदन किसे कहते
(a) भूमि में जल का रिसाव
(b) नदियों, तालाबों का जल रिस कर भूमि में जाना
(c) महासागरों का पानी भूमि में जाना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

10. 'भौमजल' के भंडारों को क्या कहा जाता हैं ?
(a) जलभर
(b) नदियाँ
(c) समुद्र
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

11. गैस अवस्था में जल कहाँ-कहाँ पाया जाता हैं ?
(a) वायू में
(b) जलवाष्प में
(c) वायु में जलवाष्प के रूप में
(d) समुद्र में
► (c) वायु में जलवाष्प के रूप में

12. राजस्थान में कौन-सी नदियाँ हैं ?
(a) अखेरी
(b) सरसा
(c) भगिनी
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

13. भौमजल की पुनः पूर्ति कैसे होती हैं ?
(a) वर्षा जल से
(b) भूमि के रिसाव से
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

14. राजस्थान की जलवायु कैसी हैं ?
(a) गरम
(b) शुष्क
(c) (a) और (b) दोनों
(d) ठंडी
► (c) (a) और (b) दोनों

15. फसलों की सिंचाई कैसे की जाती हैं ?
(a) वर्षा से
(b) नहरों से
(c) ट्यूबवेलों से
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

Post a Comment

0 Comments