Hindi Notes

MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 17 वन: हमारी जीवन रेखा

MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 17 वन: हमारी जीवन रेखा

You will find MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 17 वन: हमारी जीवन रेखा with answers will help you in overcoming worries and contributing in great results. Through the help of MCQs questions for Class 7 Vigyan, you will come up with a plan that works. It also will give them a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future.

Chapter 17 वन: हमारी जीवन रेखा Vigyan Class 7 MCQ Questions with answers online test will help you in shaping positive attitude towards your preparation. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day.

MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 17 वन: हमारी जीवन रेखा

Chapter 17 वन: हमारी जीवन रेखा Vigyan MCQ Questions for Class 7


1. सघन वन के क्षेत्रों में कौनसे जन्तु नहीं पाए जाते हैं ?
(a) सूअर
(b) गौर और गीदड़
(c) ऊँट और गाय
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

2. शीर्ष परत कौन बनाता है ?
(a) विशाल वृक्ष
(b) ऊँचे वृक्ष
(c) (a) और (b) दोनों
(d) झाड़ियाँ
► (c) (a) और (b) दोनों

3. क्षयमान पदार्थ कैसे होते हैं ?
(a) आर्द्र
(b) गर्म
(c) (a) और (b) दोनों
(d) नरम
► (c) (a) और (b) दोनों

4. वनों में क्या-क्या पाया जाता हैं ?
(a) झाड़ियाँ
(b) साल
(c) घास
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

5. वनों में किसका आपस में परस्पर संबंध है ?
(a) पादप
(b) मृदा
(c) अपघटक
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

6. किस माँग के कारण वनों का कटाव हो रहा हैं ?
(a) औद्योगिक विकास
(b) जनसंख्या का विकास
(c) मनुष्य की स्वार्थी परिवर्ती के कारण
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

7. वर्षाजल के प्राकृतिक अवशोषक का कार्य कौन करता है ?
(a) वन
(b) पार्क
(c) मैदान
(d) पक्का फर्श
► (a) वन

8. क्षयमान सामग्री से ढकी भूमि किसकी भांति प्रतीत होती है ?
(a) स्पंज
(b) गर्म
(c) आर्द्र
(d) ठोस
► (a) स्पंज

9. वन नष्ट होने पर कैसी परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है ?
(a) कार्बन-डाइ-ऑक्साइड का वातावरण में बढ़ना
(b) मृदा का कटाव और जलवायु में परिवर्तन
(c) बाढ़, खाद्य-पदार्थ और आश्रय का खतरा
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

10. कीट______ में सहायक होते हैं|
(a) निषेचन
(b) परागण
(c) परागकण
(d) परागकोश
► (b) परागण

11. कोमल तने वाले पौधो का क्या कहते हैं?
(a) झाड़ी
(b) जड़ी बूटी
(c) वृक्ष
(d) लता-तंतु
► (b) जड़ी बूटी

12. निम्न में कौन- सी खाद्य श्रृंखला है?
(a) घास - कीट - मेंढ़क - सर्प
(b) घास - हिरण - शेर
(c) मेंढ़क - सर्प - उकाब
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

13. कम ऊँचाई के वृक्षों के ऊपर छत की तरह दिखाई देती है, क्या कहलाती है?
(a) शिखर
(b) पलाश
(c) वितान
(d) कोई नहीं
► (c) वितान

14. सूखी पत्तियों व मृत जीवों के शरीर से बनता है?
(a) क्षयी पदार्थ
(b) हयूमस
(c) उर्वरक
(d) पीड़ानाशक
► (b) हयूमस

Post a Comment

0 Comments