Hindi Notes

MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 11 प्रकाश - छायाएँ एवं परावर्तन

MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 11 प्रकाश - छायाएँ एवं परावर्तन

In this page you will get MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 11 प्रकाश - छायाएँ एवं परावर्तन with answers will help you in getting familiarize with the questions appear in the exams. You can deal with tricky questions that can come in the exams and get the highest marks possible. With the help of the given MCQs questions for Class 6 Vigyan, you can effectively prioritize the topics for easier understanding.

Chapter 11 प्रकाश - छायाएँ एवं परावर्तन Vigyan MCQ Questions with answers online test make you able to recollect the concepts what you have already studied. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day.

MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 11 प्रकाश - छायाएँ एवं परावर्तन

Chapter 11 प्रकाश - छायाएँ एवं परावर्तन Vigyan MCQ Questions for Class 6


1. पारदर्शी किसे कहते हैं ?
(a) जिस वस्तु के आर-पार देख सकते हैं।
(b) वह वस्तु प्रकाश को अपने अन्दर से होकर जाने देती है।
(c) जिस वस्तु के आर-पार देख सकते हैं. वह प्रकाश को अपने अन्दर से होकर जाने देती है।
(d) इनमें से कोई नहीं।
► (c) जिस वस्तु के आर-पार देख सकते हैं. वह प्रकाश को अपने अन्दर से होकर जाने देती है।

2. पारभासी किसे कहते हैं ?
(क) कुछ वस्तुओं से आर-पार देख सकते हैं।
(ख) स्पष्ट दिखाई नहीं देता।
(ग) कुछ वस्तुओं से आर-पार देख सकते हैं, पर साफ दिखाई नहीं देता।
(घ) जिसके आर-पार कुछ भी दिखाई नहीं देता।
► (ग) कुछ वस्तुओं से आर-पार देख सकते हैं, पर साफ दिखाई नहीं देता।

3. पृथ्वी को कौन प्रकाशित करता है?
(a) चाँद
(b) सूर्य
(c) बल्ब
(d) सभी
► (b) सूर्य

4. अपारदर्शी वस्तुएँ कौन सी होती
(a) लकड़ी
(b) प्लास्टिक
(c) रबड़
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

5. दीप्त पिंड किसे कहते हैं ?
(a) जो वस्तुएँ सूर्य की तरह स्वयं प्रकाश का उत्सर्जन करती है।
(b) जो प्रकाशहीन है।
(c) जो प्रकाश का उत्सर्जन नहीं करती।
(d) उपरोक्त सभी
► (a) जो वस्तुएँ सूर्य की तरह स्वयं प्रकाश का उत्सर्जन करती है।

6. दर्पण किसे कहते है ?
(a) दर्पण एक प्रकाशीय युक्ति है।
(b) ये प्रकाश के परावर्तन के सिद्धांत पर काम करता है।
(c) दर्पण एक प्रकाशीय युक्ति है, जो प्रकाश के सिद्धांत पर काम करता है।
(d) इनमें से कोई नहीं।
► (c) दर्पण एक प्रकाशीय युक्ति है, जो प्रकाश के सिद्धांत पर काम करता है।

7. जब प्रकाश के पथ में कोई अपारदर्शी वस्तु आ जाती है, तो क्या होता है ?
(a) छाया बनती है।
(b) प्रतिबिम्ब।
(c) प्रकाश विभिन्न रंग देता है।
(d) प्रकाश आर-पार हो जाता है।
► (a) छाया बनती है।

8. सूर्य ग्रहण के समय हमें सूरज को कैसे देखना चाहिए?
(a) नंगी आँखों से
(b) वैज्ञानिक यंत्रों से
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (b) वैज्ञानिक यंत्रों से

9. दर्पण कितनी प्रकार के होते हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
► (b) तीन

10. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य को सीधे देखने से क्या होता है ?
(a) आँखों के लिए हानिकारक
(b) आँखों के लिए फायदेमंद
(c) शरीर के लिए फायदेमंद
(d) आखों की रोशनी बढ़ाना
► (a) आँखों के लिए हानिकारक

11. अदीप्त वस्तुएँ कौन-कौन सी हैं ?
(a) सोलोकेन शीट
(b) तार की जाली
(c) कार्बन पेपर की शीट
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

12. दर्पण-परावर्तन से हमें कैसे प्रतिबिम्ब प्राप्त होते हैं ?
(a) स्पष्ट
(b) अस्पष्ट
(c) धुंधला
(d) पारदर्शी
► (a) स्पष्ट

13. दीप्त वस्तुएँ कौन सी हैं ?
(a) जूगनु
(b) चंद्रमा
(c) मिट्टी के तेल का स्टोव
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

14. प्रकाश कैसे गमन करता है ?
(a) सरल रेखा में
(b) टेडी रेखा में
(c) गोलाई में
(d) (a) और (c) दोनों
► (a) सरल रेखा में

15. सूर्य की रोशनी धरती पर कितने समय में पहुँचती हैं ?
(a) 8:33 मिनट
(b) 8:33 सैकेड़
(c) 8:31 मिनट
(d) 8:32 मिनट
► (a) 8:33 मिनट

16. सूर्य ग्रहण के समय चाँद किस के मध्य में आता है ?
(a) सूर्य और पृथ्वी
(b) सूर्य और बुध
(c) पृथ्वी और शुक्र
(d) कोई नहीं
► (a) सूर्य और पृथ्वी

17. सूची छिद्र कमरे से सड़क पर चलते लोगों के प्रतिबिम्ब कैसे दिखाई देते हैं ?
(a) उल्टे
(b) सीधे
(c) दोनों प्रकार के
(d) बौने
► (a) उल्टे

18. जो वस्तुएँ सूर्य की तरह स्वंय प्रकाश का उत्सर्जन करती है, उन्हें क्या कहते हैं ?
(a) यह
(b) उपग्रह
(c) दीप्त
(d) अदीप्त
► (c) दीप्त

Post a Comment

0 Comments