Hindi Notes

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 8 शाम-एक किसान Vasant

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 8 शाम-एक किसान Vasant

Here you can find MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 8 शाम-एक किसान Vasant with answers will give students a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future. Efficient preparation will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach. The main objective of these MCQs questions for Class 7 Hindi Vasant is to help the students to have a healthier life by providing necessary activities that include both physical fitness and mental training.

Chapter 8 शाम-एक किसान Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test will help you in shaping positive attitude towards your preparation. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 8 शाम-एक किसान Vasant

Chapter 8 शाम-एक किसान Vasant MCQ Questions for Class 7 Hindi


1. पहाड़ ने किसका साफा बाँधा हुआ था ?
(a) बादल का
(b) आकाश का
(c) वस्त्र का
(d) हरियाली का
► (b) आकाश का

2. इस कविता का प्रमुख विषय क्या है ?
(a) प्रकृति
(b) मँहगाई
(c) राजनीति
(d) गरीबी
► (a) प्रकृति

3. नदी किस प्रकार की लग रही थी ?
(a) बिजली-सी
(b) रेल सी
(c) चादर-सी
(d) जंजीर-सी
► (c) चादर-सी

4. किस वृक्ष के फूल अँगीठी की आग की भाँति दहक रहे थे ?
(a) नीम
(b) मूलर
(c) कीकर
(d) पलाश
► (d) पलाश

5. कविता में किस वस्तु को औंधी हुई दिखाया गया है ?
(a) चिलम
(b) टोकरी
(c) आकाश
(d) नदी
► (a) चिलम

6. पूर्व में अंधेरा कैसे बैठा हुआ था ?
(a) ऊँटों की भांति
(b) गायों के समूह की भाँति
(c) भेड़ों के समूह-सा
(d) चिड़ियों के समूह की भाँति
► (c) भेड़ों के समूह-सा

7. सुनसान जंगल में कवि को किसकी आवाज सुनाई पड़ी ?
(a) मुर्गा
(b) बटेर
(c) मोर
(d) तीतर
► (c) मोर

8. किसान क्या उलट देता है ?
(a) हुक्का
(b) चिलम
(c) मटका
(d) डिब्बा
► (b) चिलम

9. कवि ने किसके रूप में जाड़े की शाम के प्राकृतिक दृश्य का वर्णन किया है ?
(a) बादल
(b) किसान
(c) नारी
(d) सूरज
► (b) किसान

10. शाम को पहाड़ कैसा दिखाई देता है ?
(a) किसान जैसा
(b) बादल जैसा
(c) सूरज जैसा
(d) चाँद जैसा
► (a) किसान जैसा

11. पहाड़ किसे चिलम की तरह पी रहा है?
(a) सूर्य
(b) तारे
(c) चाँद
(d) आकाश
► (a) सूर्य

12. पलाश के जंगल में किस रंग के फूल खिले थे ?
(a) नीले
(b) लाल
(c) हरे
(d) पीले
► (b) लाल

13. पहाड़ के पास कौन-से पेड़ों का जंगल था ?
(a) कीकर
(b) पलाश
(c) नीम
(d) सफेदा
► (b) पलाश

14. पूर्व दिशा में कौन बैठा था ?
(a) अंधकार
(b) प्रकाश
(c) धूप
(d) दोपहर
► (a) अंधकार

15. कवि के अनुसार चारों ओर कैसा है ?
(a) खेत
(b) शोर
(c) सुनापन
(d) कोई नहीं
► (c) सुनापन

16. पलाश का जगंल लाल फूल खिलने से किस प्रकार दहक रहा था ?
(a) अँगीठी के समान
(b) चूल्हे के समान
(c) भट्टी के समान
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) अँगीठी के समान

Post a Comment

0 Comments