Hindi Notes

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 7 पापा खो गए Vasant

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 7 पापा खो गए Vasant

You will find MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 7 पापा खो गए Vasant with answers will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams. Through the help of MCQs questions for Class 7 Hindi Vasant, you will come up with a plan that works. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them.

Chapter 7 पापा खो गए Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test can give you extra practice when it comes time to write a final exam. It also will give them a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 7 पापा खो गए Vasant

Chapter 7 पापा खो गए Vasant MCQ Questions for Class 7 Hindi


1. नाटक में किस पात्र की तबीयत लोहे की बताई गई है ?
(a) पेड़ की
(b) लैटरबॉक्स की
(c) खंभे की
(d) कौआ की
► (c) खंभे की

2. 'पापा खो गए' पाठ के लेखक का क्या नाम है ?
(a) विनीता पांडेय
(b) महादेवी वर्मा
(c) यतीश अग्रवाल
(d) विजय तेंदुलकर
► (d) विजय तेंदुलकर

3. कौन सी घटना को याद करके पेड़ काँपने लगते हैं ?
(a) लड़की को उठाने वाली
(b) बिजली गिरने वाली
(c) तूफान आने वाली
(d) खेल खेलने वाली
► (b) बिजली गिरने वाली

4. किस घटना में खंभे का घमंड समाप्त हुआ था ?
(a) तूफान आने की घटना से
(b) सड़कों को उठाने की घटना से
(c) सड़के बनाने की घटना से
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) तूफान आने की घटना से

5. किस पात्र का नाम लाल ताऊ है ?
(a) खंभा
(b) चोर
(c) पेड़
(d) लैटरबॉक्स
► (d) लैटरबॉक्स

6. किसके पत्र से पता चलता है कि परीक्षित बच्चा स्कूल में ठीक से पढ़ाई नहीं करता ?
(a) हैडमास्टर के
(b) पिता के
(c) नाचने वाली के
(d) लैटरबॉक्स के
► (a) हैडमास्टर के

7. कौन प्रतिदिन दूसरों की चिट्ठियाँ पढ़ता है ?
(a) कौआ
(b) खंभा
(c) लैटरबॉक्स
(d) पेड़
► (c) लैटरबॉक्स

8. लड़की को उठाकर लाने वाला व्यक्ति उसको पेड़ के नीचे छोड़कर क्यों चला गया ?
(a) वह डर गया था
(b) उसे भूख लगी हुई थी
(c) वह अपने अन्य साथियों को बुलाने गया था
(d) उसे नींद आ रही थी
► (b) उसे भूख लगी हुई थी

9. नाटक का कौन सा पात्र प्रतिदिन गश्त लगाता था ?
(a) लैटरबॉक्स
(b) पोस्टर
(c) बुरा आदमी
(d) कौआ
► (d) कौआ

10. लड़की ने अपने घर का पता क्यों नहीं बताया ?
(a) वह डर गई थी
(b) उसे सचमुच पता नहीं था
(c) वह बताना नहीं चाहती थी
(d) वह भूल गई थी
► (b) उसे सचमुच पता नहीं था

11. बुरे आदमी के आने पर लड़की कहाँ छिप गई थी ?
(a) पेड़ के पीछे
(b) लैटरबॉक्स में
(c) खंभे पर
(d) समुद्र में
► (a) पेड़ के पीछे

12. वृक्ष को खंभे पर झुककर दुर्घटना की स्थिति बनाना किसका सुझाव था ?
(a) पेड़ का
(b) पोस्टर का
(c) लैटरबॉक्स का
(d) कौए का
► (d) कौए का

13. पुलिस किस तरह के बच्चों को उनके घर पहुँचाती है ?
(a) बीमार
(b) खोए हुए
(c) शरारती
(d) पढ़ाई में कमजोर
► (b) खोए हुए

14. बच्चे अपने पेड़ को क्या समझते थे ?
(a) निजी संपत्ति
(b) भगवान का तोहफा
(c) मित्र
(d) शत्रु
► (a) निजी संपत्ति

15. खंभे ओर पेड़ में दोस्ती किस ऋतु में हुई ?
(a) गर्मी में
(b) वर्षा में
(c) वसंत में
(d) शीत काल में
► (b) वर्षा में

Post a Comment

0 Comments