Hindi Notes

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 2 बचपन Vasant

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 2 बचपन Vasant

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 2 बचपन Vasant with answers will help the student improve their performance at school level. The main objective of these MCQ questions for Class 6 Hindi Vasant is to help the students to have a healthier life by providing necessary activities that include both physical fitness and mental training. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics.

Chapter 2 बचपन Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test make you able to recollect the concepts what you have already studied. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 2 बचपन Vasant

Chapter 2 बचपन Vasant MCQ Questions for Class 6 Hindi


1. 'बचपन' पाठ किस विधा की रचना है?
(a) कहानी
(b) निबंध
(c) संस्मरण
(d) रिपोर्ताज
► (c) संस्मरण

2. लेखिका बचपन में कैसे कपड़े पहनती थी ?
(a) हल्के रंग के
(b) काले
(c) पीले
(d) रंग-बिरंगे
► (d) रंग-बिरंगे

3. लेखिका बचपन के वस्त्रों में से कौन-से वस्त्र को याद करती है ?
(a) फ्रॉक
(b) निक्कर
(c) लहँगा
(d) स्कर्ट
► (a) फ्रॉक

4. 'बचपन' पाठ की लेखिका का क्या नाम है ?
(a) कृष्णा सोबती
(b) उमा प्रियवंदा
(c) महादेवी वर्मा
(d) सुभद्रा कुमारी चौहान
► (a) कृष्णा सोबती

5. ‘छुटपन' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) छोटापन
(b) मोटापन
(c) बचपन
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) बचपन

6. बचपन में लेखिका को क्या करना अच्छा लगता था ?
(a) दुपट्टा ओढ़ना
(b) टोपी पहनना
(c) सिर-नंगा-पखना
(d) रुमाल ओढ़ना
► (b) टोपी पहनना

7. 'गंध' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) महक
(b) चहक
(c) गंदा
(d) उपरोक्त सभी
► (a) महक

8. बचपन में पैरों में छाले क्यों पड़ जाते थे ?
(a) पैदल चलने से
(b) चढ़ाई करने से
(c) तेज-चलने से
(d) नए जूते पहनने से
► (d) नए जूते पहनने से

9. बचपन में लेखिका को पीने के लिए क्या मिलता था ?
(a) पेप्सी
(b) पानी
(c) शरबत
(d) कोक
► (c) शरबत

10. हर शनिवार को लेखिका को क्या पीना पड़ता था ?
(a) दूध
(b) चाय
(c) कॉफी
(d) ऑलिव ऑयल
► (d) ऑलिव ऑयल

11. बचपन में पैरों में छाले क्यों पड़ जाते थे ?
(a) पैदल चलने से
(b) बढ़ाई करने के
(c) तेज चलने से
(d) नए जूते पहनने से
► (d) नए जूते पहनने से

12. लेखिका के बचपन की कुल्फ़ी अब क्या हो गई है ?
(a) रबड़ी
(b) फलूदा
(c) आइसक्रीम
(d) ठंडाई
► (c) आइसक्रीम

13. लेखिका के भाई-बहनों की ड्यूटी शिमला में क्या करने के लिए लगती थी ?
(a) पढ़ाई करने की
(b) परीक्षा लेने की
(c) ब्राउन ब्रैड लाने की
(d) माल रोड पर घूमने की
► (c) ब्राउन ब्रैड लाने की

14. दोनों बच्चों को किसने सुलाया था ?
(a) बाबूजी ने
(b) अम्मा जी ने
(c) ताईजी ने
(d) चाची जी ने
► (b) अम्मा जी ने

15. लेखिका को चश्मा क्यों लगा था ?
(a) सिरदर्द के कारण
(b) कम दिखाई देने के कारण
(c) पढ़ाई के कारण
(d) आँखों में तकलीफ के कारण
► (d) आँखों में तकलीफ के कारण

16. लेखिका को हफ्ते में क्या खरीदने की छूट थी?
(a) चॉकलेट
(b) कोक-पेप्सी
(c) पैटीज़
(d) उपरोक्त सभी
► (a) चॉकलेट

17. लेखिका को देखकर छोटे-बड़े क्या कहते थे ?
(a) आँखों में कुछ तकलीफ है
(b) इस उम में ऐनक
(c) दूध पिया करो
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

18. दुकान के शोरूम में किसका मॉडल बना हुआ था ?
(a) बस का
(b) पहाड़ी का
(c) शिमला का
(d) ट्रेन का
► (d) ट्रेन का

Post a Comment

0 Comments