Hindi Notes

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 11 जो देखकर भी नहीं देखते Vasant

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 11 जो देखकर भी नहीं देखते Vasant

Here you will find MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 11 जो देखकर भी नहीं देखते Vasant with answers will give them a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future. In the process of solving MCQ questions for Class 6 Hindi Vasant , they develop their problem solving skills and take their preparation to the next level. These one mark questions are very important in improving good score in exams.

Chapter 11 जो देखकर भी नहीं देखते Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test make you able to recollect the concepts what you have already studied. You can deal with tricky questions that can come in the exams and get the highest marks possible.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 11 जो देखकर भी नहीं देखते Vasant

Chapter 11 जो देखकर भी नहीं देखते Vasant MCQ Questions for Class 6 Hindi


1. लेखिका मित्रों की परीक्षा क्या करने के लिए लेती है ?
(a) जाँच के लिए
(b) परखने के लिए
(c) मित्रता के लिए
(d) काम के लिए
► (b) परखने के लिए

2. लेखिका ने अपनी आत्मकथा कौन-सी पुस्तक में लिखी है ?
(a) स्टोरी आफ लाइफ
(b) स्टोरी आफ सोल
(c) बचपन से आजीवन तक
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) स्टोरी आफ लाइफ

3. "कुछ खास तो नहीं" यह किसका जवाब था ?
(a) लेखिका की मित्र का
(b) लेखिका के पिता का
(c) लेखिका के भाई का
(d) लेखिका की बुआ का
► (a) लेखिका की मित्र का

4. 'जो देखकर भी नहीं देखते' पाठ की लेखिका का नाम क्या है ?
(a) मीरा बाई
(b) महादेवी वर्मा
(c) हेलेन केलर
(d) हैलेर केल्सन
► (c) हेलेन केलर

5. लेखिका का किसमें विश्वास था ?
(a) जिन लोगों की आँखें होती है वे बहुत कम देखते हैं।
(b) जिन लोगों की आँखें नहीं होती वे ज्यादा देखते हैं।
(c) जिनकी आँखें नहीं होती वे कम देखते हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) जिन लोगों की आँखें होती है वे बहुत कम देखते हैं।

6. लेखिका की मित्र कहाँ से लौटकर आई थी ?
(a) महल की सैर से
(b) पार्क की सैर से
(c) जंगल की सैर से
(d) सड़क की सैर से
► (c) जंगल की सैर से

7. लेखिका की देखने व सुनने की शक्ति किस कारण जाती रही ?
(a) बचपन में एक गंभीर बीमारी की वजह से
(b) जन्म से ही थी
(c) बड़ी बीमारी के कारण
(d) उपरोक्त सभी
► (a) बचपन में एक गंभीर बीमारी की वजह से

8. लेखिका के टहनी पर हाथ रखते ही किसके मधुर स्वर कानों में गूंजने लगते हैं ?
(a) कोयल के
(b) कबूतर के
(c) चिड़िया के
(d) तोतों के
► (c) चिड़िया के

9. चीड़ के वृक्ष की छाल कैसी होती है ?
(a) कोमल
(b) खुरदरी
(c) कठोर
(d) चिकनी
► (b) खुरदरी

10. भोज पत्र के पेड़ की छाल किस प्रकार की होती है ?
(a) चिकनी
(b) कठोर
(c) कोमल
(d) खुरदरी
► (a) चिकनी

11. किस मौसम में लेखिका टहनियों में नई कलियाँ ढूँढती है ?
(a) पतझड़ में
(b) सर्दी में
(c) गर्मी में
(d) बसंत में
► (d) बसंत में

12. दृष्टि की नियामत से जिंदगी को किस से भरा जा सकता है ?
(a) खुशियों से
(b) गीतों से
(c) नाच से
(d) गाने से
► (a) खुशियों से

13. बदलता हुआ मौसम लेखिका के जीवन में क्या भर देता है ?
(a) एक नया रंग
(b) खुशियाँ
(c) (a) और (a) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (a) दोनों

14. लेखिका को घास के मैदान किस से अधिक प्रिय लगते हैं ?
(a) सस्ते कालीन से
(b) मखमली कालीन से
(c) महंगे कालीन से
(d) महंगी दरी से
► (c) महंगे कालीन से

15. लेखिका के अनुसार दृष्टि मानव के लिए क्या है ?
(a) देखने की वस्तु
(b) आशीर्वाद
(c) सस्ती वस्तु
(d) मात्र एक अंग
► (b) आशीर्वाद

16. लेखिका किस पानी को बहते हुए महसूस कर आन्नदित हो उठती है ?
(a) नदी के
(b) तालाब के
(c) झरने के
(d) समुद्र के
► (c) झरने के

Post a Comment

0 Comments