Hindi Notes

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 1 वह चिड़िया जो Vasant

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 1 वह चिड़िया जो Vasant

Here you will find MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 1 वह चिड़िया जो Vasant with answers will help you in learning about different questions that you can ask from a particular theme. The revision on a daily basis allow you to recall more ideas and have a greater understanding of various topics. Practising these MCQ questions for Class 6 Hindi Vasant will help you in overcoming worries and contributing in great results.

Chapter 1 वह चिड़िया जो Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test that might help you form a good attitude towards your studying. Problem solving skills and experience may be developed through efficient preparation.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 1 वह चिड़िया जो Vasant

Chapter 1 वह चिड़िया जो Vasant MCQ Questions for Class 6 Hindi


1. 'वह चिड़िया जो' कविता के कवि ने क्या सन्देश दिया है ?
(a) मनुष्य के गुणों को उजागर किया है
(b) पक्षियों के बारे में बात की है
(c) पेड़-पौधों की बात की है
(d) उपरोक्त सभी
► (a) मनुष्य के गुणों को उजागर किया है

2. जुंडी के दाने किससे भरे हैं ?
(a) पानी से
(b) रस से
(c) दूध से
(d) शहद से
► (c) दूध से

3. चिड़िया की विशेषता क्या नहीं है ?
(a) मुंहबोली
(b) नीले पंख
(c) छोटी
(d) काली-पीली
► (d) काली-पीली

4. चिड़िया को किससे प्यार है ?
(a) पक्षियों से
(b) अन्न से
(c) वृक्ष से
(d) फूलों से
► (b) अन्न से

5. ‘वह चिड़िया जो' कविता में चिड़िया का स्वभाव कैसा है ?
(a) संतोषी
(b) कड़वा
(c) सुरीला
(d) मीठा
► (a) संतोषी

6. चिड़िया का गाना कैसा है ?
(a) बेरोक
(b) रुक-रुककर
(c) संगीतमय
(d) लयात्मक
► (a) बेरोक

7. चिड़िया क्या खोलकर गाती है ?
(a) कंठ
(b) चोंच
(c) जुंडी के दाने
(d) अंक
► (a) कंठ

8. जल का मोती ले जाने वाली कौन है ?
(a) नदी
(b) चिड़िया
(c) कोयल
(d) लड़की
► (b) चिड़िया

9. चिड़िया किसका दिल टटोलती है ?
(a) नदी का
(b) पानी का
(c) आकाक्ष
(d) धरती का
► (a) नदी का

10. वह छोटी मुँह बोली कौन है ?
(a) चिड़िया
(b) गुड़िया
(c) वनदेवी
(d) सखी
► (a) चिड़िया

11. चिड़िया नदी से क्या ले जाती है ?
(a) जल का मोती
(b) पेड़ों के पत्ते
(c) बैल
(d) उपरोक्त सभी
► (a) जल का मोती

12. वह चिड़िया किसके खातिर गाती है ?
(a) पक्षियों के लिए
(b) अपने लिए
(c) वन्य प्राणियों के लिए
(d) बूढ़े वन बाबा के लिए
► (d) बूढ़े वन बाबा के लिए

13. चिड़िया के पंखों का रंग कैसा है ?
(a) हरा
(b) लाल
(c) पीला
(d) नीला
► (d) नीला

14. चिड़िया को किससे प्यार नहीं है ?
(a) मिट्टी से
(b) जल से
(c) अन्न से
(d) नदी-से
► (a) मिट्टी से

15. छोटी चिड़िया का स्वभाव कैसा है ?
(a) क्रोधी
(b) संतोषी
(c) शर्मीली
(d) लालची
► (b) संतोषी

16. वह चिड़िया किसके खातिर गाती है ?
(a) पक्षियों के लिए
(b) अपने लिए
(c) वन्य-प्राणियों के लिए
(d) बूढ़े वन बाबा के लिए
► (d) बूढ़े वन बाबा के लिए

Post a Comment

0 Comments