Hindi Notes

MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 3 टोपी शुक्ला संचयन

MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 3 टोपी शुक्ला संचयन

Here you will get MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 3 टोपी शुक्ला संचयन with answers which will build up your self-confidence and these are very important in checking them. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity. These MCQ Questions for Class 10 Hindi Sanchayan will align students in right direction and think with more clarity.

These Chapter 3 टोपी शुक्ला Class 10 Sanchayan MCQ Questions with answers will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem. These one mark questions are very important in improving good score in exams.

MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 3 टोपी शुक्ला संचयन

MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 3 टोपी शुक्ला संचयन


1. टोपी ने इफ्फन से क्या बदलने की बात कही ?
(a) घर बदलने की
(b) दादी बदलने की
(c) स्कूल बदलने की
(d) गाँव बदलने की
► (b) दादी बदलने की

2. टोपी ने नौंवी कक्षा कौन सी श्रेणी में पास की ?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी
► (c) तीसरी

3. किसके जाने के बाद टोपी अकेला हो गया?
(a) पिता के जाने के बाद
(b) इफ़्फ़न के पिता के जाने के बाद
(c) माँ के जाने के बाद
(d) इफ़्फ़न के जाने के बाद
► (d) इफ़्फ़न के जाने के बाद

4. इफ़्फ़न की दादी शादी में गीत क्यों नहीं गा पाई ?
(a) इफ़्फ़न के दादा के कारण
(b) अपने पिता की कारण
(c) मुस्लिम होने के कारण
(d) अपनी माँ के कारण
► (a) इफ़्फ़न के दादा के कारण

5. कबाब किसने खाये थे ?
(a) मुन्नी बाबू ने
(b) इफ़्फ़न ने
(c) टोपी ने
(d) दादी ने
► (a) मुन्नी बाबू ने

6. टोपी के पिता का क्या नाम था ?
(a) श्याम नारायण शुक्ला
(b) भृगु नारायण शुक्ला
(c) महा नारायण शुक्ला
(d) हरी नारायण शुक्ला
► (b) भृगु नारायण शुक्ला

7. टोपी के दुःख दर्द को उनके घर में कौन समझता था ?
(a) उसकी दादी
(b) उसकी माँ
(c) घर की नौकरानी सीता
(d) उसके पिता जी
► (c) घर की नौकरानी सीता

8. इफ़्फ़न टोपी को क्या कहता था?
(a) उसका घर बिक जाएगा
(b) उसके पिता की ट्रांसफर हो जाएगा
(c) टोपी की दादी बूढ़ी है, जल्दी मर जाएगी
(d) तुम्हारी शादी नहीं होगी
► (c) टोपी की दादी बूढ़ी है, जल्दी मर जाएगी

9. टोपी शुक्ला का वास्तविक नाम क्या है ?
(a) श्याम नारायण शुक्ला
(b) भृगु नारायण शुक्ला
(c) बलभद्र नारायण शुक्ला
(d) हरी नारायण शुक्ला
► (c) बलभद्र नारायण शुक्ला

10. उर्दू और हिन्दी भाषा किस भाषा के दो नाम हैं ?
(a) संस्कृत
(b) अंग्रेजी
(c) हिंदवी
(d) हक्का
► (c) हिंदवी

11. इफ्फन के अब्बा क्या काम करते थे ?
(a) वे एक मौलवी थे
(b) वे एक डॉक्टर थे
(c) वे कलेक्टर थे
(d) वे एक इंजीनियर थे
► (c) वे कलेक्टर थे

12. टोपी को कौन-सा शब्द गुड़ की डली की तरह लगता था ?
(a) अब्बू
(b) बाजी
(c) बुआ
(d) अम्मा
► (d) अम्मा

13. इफ्फन को छोटी बहिन का क्या नाम था ?
(a) नुजहत
(b) दनाह
(c) अमीरा
(d) अक़्सा
► (a) नुजहत

14. इफ्फन की दादी किस की बेटी थी ?
(a) मौलवी की
(b) जमींदार की
(c) डॉक्टर की
(d) कलेक्टर की
► (b) जमींदार की

15. टोपी को अपनी दादी सुभद्रा अच्छी क्यों नहीं लगती थी?
(a) क्योंकि वह उसके साथ नहीं खेलती थीं
(b) वह उसे डाँटते रहती थीं
(c) वह टोपी से हमेशा लड़ती थीं
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) वह उसे डाँटते रहती थीं

Post a Comment

0 Comments