Hindi Notes

MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 2 सपनों के-से दिन संचयन

MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 2 सपनों के-से दिन संचयन

You will get MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 1 सपनों के-से दिन संचयन with answers here which will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams. Through the help of MCQ Questions for Class 10 Hindi Sanchayan, you will come up with a plan that works.

Efficient preparation will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach. In the process of solving Chapter 2 सपनों के-से दिन Class 10 Sanchayan MCQ Questions with answers, they develop their problem solving skills and take their  preparation to the next level.

MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 2 सपनों के-से दिन संचयन

MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 2 सपनों के-से दिन संचयन


1. लेखक के स्कूल में कितने कमरे थे?
(a) छह|
(b) सात|
(c) आठ| 
(d) नौ|
► (d) नौ|

2. पी. टी. सर की ‘शाबाश’ कैसी लगती थी?
(a) हाथी के चिंघाड़ जैसी
(b) अकादमी पुरस्कार जैसी
(c) फौजी तमगे जैसी
(d) सलाम जैसी
► (c) फौजी तमगे जैसी

3. लेखक हर साल गर्मी की छुट्टियों में कहाँ जाता था?
(a) दादी के घर
(b) मौसी के घर
(c) नानी के घर
(d) बुआ के घर
► (c) नानी के घर

4. उस समय गाँव में नौटंकी वाले क्यों आते थे?
(a) सर्कस में ले जाने के लिए
(b) सेना में भर्ती के लिए युवकों को प्रेरित करने के लिए
(c) सरकार के कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता प्राप्त करने के लिए
(d) चंदा इकट्ठा करने के लिए
► (b) सेना में भर्ती के लिए युवकों को प्रेरित करने के लिए

5. उन दिनों बच्चों का अपने अभिभावकों के साथ कैसा संबंध था ?
(a) अभिभावक बच्चो के काम में रूचि नहीं रखते थे
(b) बच्चो को अपना अधिकार समझते थे
(c) शाबाशी भी नहीं देते थे
(d) उपर्युक्त सभी
► (d) उपर्युक्त सभी

6. लेखक को बचपन में स्कूल जाते हुए किन चीजों की महक आज भी याद है ?
(a) बल्लों की
(b) खिचड़ी की
(c) नीम के पत्तों की
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) नीम के पत्तों की

7. मास्टर प्रीतम चंद को स्कूल से क्यों निकाल दिया गया ?
(a) हेडमास्टर की बात नहीं मानने पर
(b) विद्यालय में नहीं रहने के कारण
(c) समय पर स्कूल ना आने के कारण
(d) बच्चों को सजा देने के कारण
► (d) बच्चों को सजा देने के कारण

8. मास्टर प्रीतम चंद ने अपने घर पर क्या पाल रखा था ?
(a) गाय
(b) बकरी
(c) भेड़
(d) तोते
► (d) तोते

9. अपनी ननिहाल जाकर लेखक बच्चों के साथ नहाने कहाँ जाता था ?
(a) समुद्र में
(b) तालाब में
(c) नदी में
(d) खेतों में
► (b) तालाब में

10. लेखक के हैडमास्टर का क्या नाम था ?
(a) मालवीय शर्मा
(b) मनमोहन चंद
(c) प्रीतम चंद
(d) चंदा शर्मा
► (c) प्रीतम चंद

11. नानी लेखक के किस ढंग से प्रसन्न होती थी ?
(a) पढ़ने के ढंग से
(b) कम खाने के कारण
(c) बोलने के ढंग और कम खाने के कारण
(d) बोलने के ढंग से
► (c) बोलने के ढंग और कम खाने के कारण

12. लेखक के स्कूल की बिल्डिंग की बनावट कैसी थी ?
(a) अंग्रेजी के I अक्षर की तरह
(b) अंग्रेजी के A अक्षर की तरह
(c) अंग्रेजी के H अक्षर की तरह
(d) अंग्रेजी के C अक्षर की तरह
► (c) अंगेजी के H अक्षर की तरह

13. ओमा कौन था?
(a) लेखक का पड़ोसी
(b) लेखक का भाई
(c) लेखक का मामा
(d) लेखक का सहपाठी
► (d) लेखक का सहपाठी

14. लेखक ने मनोविज्ञान विषय कब पड़ा ?
(a) बी. ए. में
(b) बारहवीं कक्षा में
(c) दसवीं कक्षा में
(d) अध्यापक की ट्रेनिंग में
► (d) अध्यापक की ट्रेनिंग में

15. लेखक को कब स्कूल जाना अच्छा लगता था ?
(a) जब परीक्षाएँ होती थीं
(b) जब स्काउटिंग की परेड होती थी
(c) जब छुट्टियाँ होती थीं
(d) जब स्कूल में त्योहर मनाए जाते थे
► (b) जब स्काउटिंग की परेड होती थी

Post a Comment

0 Comments