Hindi Notes

MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 1 हरिहर काका संचयन

MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 1 हरिहर काका संचयन

On this page, you will find MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 1 हरिहर काका संचयन with answers that will get you in familiarizing with the questions appear in the exams. It will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. These MCQ Questions for Class 10 Hindi Sanchayan will fulfil the needs of every students and speed up their learning process.

Practising these Chapter 1 हरिहर काका Class 10 Sanchayan MCQ Questions with answers will help you in overcoming worries and contributing in great results. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.

MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 1 हरिहर काका संचयन

MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 1 हरिहर काका संचयन


1. कथावाचक और हरिहर काका के बीच क्या संबंध थे?
(a) दोनों चचरे भाई थे|
(b) दोनों एक ही परिवार से थे|
(c) दोनों एक गाँव से थे| 
(d) इनमें से कोई नहीं|
► (c) दोनों एक गाँव से थे| 

2. हरिहर काका के कितने बच्चे थे?
(a) कोई नहीं|
(b) एक|
(c) दो|
(d) चार|
► (a) कोई नहीं|

3. हरिहर काका किसके व्यवहार से आसमान से ज़मीन पर आ गए ?
(a) अपने पड़ोसियों के
(b) महंत के
(c) गाँव वालों के
(d) डॉक्टर के
► (b) महंत के

4. ठाकुरबाड़ी क्या था?
(a) धार्मिक स्थल
(b) खेलने का स्थान
(c) लोगों के गप्पें मारने की जगह
(d) पशुओं को चराने के जगह
► (a) धार्मिक स्थल

5. अज्ञान की स्थति में मनुष्य किससे डरता है ?
(a) मृत्यु से
(b) जानवरों से
(c) भूतों से
(d) पापकर्मों से
► (a) मृत्यु से

6. हरिहर काका के खर्च पर आजकल कौन मौज मस्ती कह रहे हैं ?
(a) महंत
(b) उनके भाई
(c) पुलिस के जवान
(d) गाँव के किसान
► (c) पुलिस के जवान

7. हरिहर काका कितने भाई हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) छह
► (c) चार

8. हरिहर काका के परिवार के पास कितनी ज़मीन है ?
(a) पन्द्रह बीघे
(b) तीस बीघे
(c) पैंतालिस बीघे
(d) साठ बीघे
► (a) पन्द्रह बीघे

9. ठाकुरबारी के महंत ने हरिहर काका को क्या समझाया ?
(a) सभी के साथ मिलजुलकर रहना चाहिए|
(b) अपनी ज़मीन ठाकुर जी के नाम लिख दो|
(c) अपनी ज़मीन पर खेती करो|
(d) अपनी ज़मीन पर विद्यालय बनवा दो|
► (b) अपनी ज़मीन ठाकुर जी के नाम लिख दो|

10. हरिहर काका के जीवन के शेष बचे दिन कैसे काट रहे थे ?
(a) मौन रह कर
(b) वे बोलने की सामर्थ्य खो चुके थे
(c) नौकर रख कर
(d) उपर्युक्त सभी
► (d) उपर्युक्त सभी

11. हरिहर काका और कथावाचक आपस में कैसे बातें करते थे ?
(a) खुल कर
(b) छुप कर
(c) फुसफुसा कर
(d) चिल्ला चिल्ला कर
► (a) खुल कर

12. हरिहर काका ने क्या निश्चय किया ?
(a) वे अपनी ज़मीन पर विद्यालय बनवा देंगे
(b) वे अपनी ज़मीन ठाकुरबारी के नाम लिख देंगे
(c) वे अपनी ज़मीन पर खेती करेंगे|
(d) वे अपनी जीते-जी ज़मीन किसी को नहीं लिखेंगे
► (d) वे अपनी जीते-जी ज़मीन किसी को नहीं लिखेंगे

13. हरिहर काका की स्थिति की तुलना लेखक ने किससे की है ?
(a) पिंजरे में बंद पक्षी से
(b) मझधार में फँसी नौका से
(c) जाल में फँसी मछली से
(d) बिन पेंदी के लोटे से
► (b) मझधार में फँसी नौका से

14. महंत के अनुसार ज़मीन ठाकुर जी के नाम लिखने से उनको किसकी प्राप्ति होगी ?
(a) धन की
(b) विलास की
(c) बैकुण्ठ की
(d) सम्मान की
► (c) बैकुण्ठ की

15. गाँव के नेताजी हरिहर काका की ज़मीन पर क्या बनवाना चाहते हैं ?
(a) एक धर्मशाला
(b) हरिहर काका के नाम पर एक अस्पताल
(c) एक खेलने का स्थान
(d) हरिहर काका के नाम पर एक विद्यालय
► (d) हरिहर काका के नाम पर एक विद्यालय

Post a Comment

0 Comments