Hindi Notes

MCQ Questions for Class 9 Hindi धूल स्पर्श

MCQ Questions for Class 9 Hindi धूल स्पर्श

Here you will get MCQ Questions for Class 9 Hindi धूल स्पर्श with answers that enable you to work on the weak areas. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. These MCQ Questions for Class 9 Hindi Sparsh will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem.

धूल Class 9 Sparsh MCQ Questions with answers will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. You can deal with tricky questions that can come in the exams and get the highest marks possible.

MCQ Questions for Class 9 Hindi धूल स्पर्श

MCQ Questions for Class 9 Hindi धूल स्पर्श


1. एक सैनिक द्वारा देश की धूल चूमना क्या कहलाता है?
(a) देश के प्रति आभार।
(b) देश के प्रति समर्पण।
(c) देश के प्रति प्रेम।
(d) देश के प्रति कर्तव्य का भाव|
► (c) देश के प्रति प्रेम।

2. किसके प्रभाव में आकर भारत की ननई पीढ़ी के नौजवान धूल से परहेज करते हैं?
(a) अमीरों के प्रभाव।
(b) रीतियों के प्रभाव।
(c) पाश्चात्य के प्रभाव।
(d) नदियों के प्रभाव|
► (c) पाश्चात्य के प्रभाव।

3. भारत की गरिमा किसपर टिकी है?
(a) कारखानों पर|
(b) प्राचीन संस्कृति पर|
(c) शहरों पर|
(d) गाँवों पर|
► (d) गाँवों पर|

4. इस निबंध का केंद्र बिंदु क्या है?
(a) कल-कारखाने|
(b) प्राचीन संस्कृति|
(c) देशभक्ति|
(d) छुआछुत|
► (c) देशभक्ति|

5. मिट्टी का आभा क्या है?
(a) नदी|
(b) देश |
(c) धूल|
(d) कीचड़|
► (c) धूल|

6. कौन आसमान में घर बनाना चाहता है?
(a) अमीर लोग|
(b) नगरीय सभ्यता|
(c) मज़दूर|
(d) प्राचीन सभ्यता|
► (b) नगरीय सभ्यता|

7. अखाड़े की मिट्टी को तेल और मट्ठे में सिझाकर किसपर चढ़ाया जाता है?
(a) पहलवानों पर|
(b) मज़दूरों पर|
(c) देवता पर|
(d) दानव पर|
► (c) देवता पर|

8. मिट्टी की रंग-रूप की पहचान किस्से होती है?
(a) नदी|
(b) देश |
(c) धूल|
(d) कीचड़|
► (c) धूल|

9. धूल को किस रूप में अमरत्व प्राप्त है?
(a) बालू|
(b) कीचड़|
(c) धूल|
(d) गाँव|
► (c) धूल|

10. संसार के सभी सारतत्व किससे प्राप्त होते हैं?
(a) गाँव|
(b) धूल|
(c) कीचड़|
(d) कारखाने|
► (b) धूल|

11. 'हीरे की प्रेमी' किसे कहा गया है?
(a) देवता को|
(b) गाँव को|
(c) शिशु को|
(d) आधुनिक सभ्य लोगों को|
► (d) आधुनिक सभ्य लोगों को|

12. लेखक किसे लोक संस्कृति का नवीन जागरण कहते हैं?
(a) धूरि|
(b) धूल|
(c) धूलि|
(d) कारखानों को|
► (a) धूरि|

13. 'गर्द' शब्द का प्रयोग कौन करते हैं?
(a) गाँव के लोग|
(b) शहर के लोग|
(c) मज़दूर लोग|
(d) गरीब लोग|
► (b) शहर के लोग|

14. हीरे के प्रेमी उसे किस रूप में पसंद करते हैं?
(a) साफ़-सुथरा|
(b) धूल में लपेटा हुआ|
(c) मातृभूमि में सना हुआ|
(d) अखाड़े की मिट्टी में सना हुआ|
► (a) साफ़-सुथरा|

15. असूया का अर्थ क्या है?
(a) मातृभूमि|
(b) ईर्ष्या|
(c) आधा|
(d) चाँद|
► (b) ईर्ष्या|

Post a Comment

0 Comments