Hindi Notes

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 4 साँवले सपनों की याद क्षितिज

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 4 साँवले सपनों की याद क्षितिज

Here you will find MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 4 साँवले सपनों की याद with answers that will learn about the different types of questions that can be formed from a particular concept. Practising these MCQs Questions for Class 9 Hindi Kshitiz will help you in overcoming worries and contributing in great results. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.

Chapter 4 साँवले सपनों की याद Class 9 Kshitiz MCQ Questions with answers will help you in developing necessary skills and and gain experience in problem solving approach. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 4 साँवले सपनों की याद क्षितिज

Chapter 4 साँवले सपनों की याद क्षितिज Class 9 MCQ Questions with answers


1. सालिम की मृत्यु से सबसे बड़ा नुकसान किसे हुआ होगा?
(a) मनुष्य जाति को और मानवता को
(b) जलीय जीवों और वनों को
(c) प्रकृति को और पक्षियों को
(d) भाईचारे और सद्भभावना के
► प्रकृति को और पक्षियों को

2. सालिम अली के अनुसार लोग पक्षियों को किसकी नजर से देखना चाहते हैं?
(a) प्रकृति की
(b) सौंदर्य की
(c) कलाकार की
(d) आदमी की
► (d) आदमी की

3. सालिम अली किस विषय में प्रधानमंत्री से मिलने गए थे?
(a) पक्षियों के पुनर्वास के लिए आर्थिक सहायता माँगने हेतु।
(b) अपनी लिखी पुस्तक के अनावरण कार्यक्रम हेतु।
(c) साइलेंट वैली को बचाने हेतु।
(d) प्रवासी पक्षियों के लिए नए अभ्यारण हेतु|
► (c) साइलेंट वैली को बचाने हेतु।

4. पक्षी विज्ञानी सालिम अली किसकी तरह प्रकृति में विलीन हो रहे हैं?
(a) अग्नि की तरह
(b) वन-पक्षी की तरह
(c) वन्य-पशु की तरह
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) वन-पक्षी की तरह

5. वृंदावन किसकी जादू से कभी खाली नहीं होता?
(a) राधा के सौंदर्य के
(b) कृष्ण की बाँसुरी के
(c) फूलों के
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) कृष्ण की बाँसुरी के

6. सालिम अली की जीवन-संगिनी का क्या नाम था?
(a) तहमीना
(b) रहमीना
(c) फैहमीना
(d) मोमिना
► (a) तहमीना

7. सालिम अली को एक और नाम से जाना जाता है। बताइए वह नाम क्या है?
(a) जीव वैज्ञानिक
(b) बर्ड ऐनजल
(c) बर्ड वाचर
(d) बर्ड हंटर
► (c) बर्ड वाचर

8. किन क्षणों में सालिम अली बिना दूरबीन भी देखे गए हैं?
(a) सुख के
(b) एकांत के
(c) लंबी यात्रा के समय
(d) बीमार होने पर
► (b) एकांत के

9. डी एच लॉरेंस का स्वभाव कैसा था?
(a) प्रकृति प्रेमी
(b) सीधे-सादे
(c) खुले
(d) उपर्युक्त सभी
► (d) उपर्युक्त सभी

10. सालिम अली की पुस्तक का क्या नाम था?
(a) पक्षियों के देश में
(b) फाल ऑफ द स्पैरों
(c) प्रकृति के पुत्र
(d) पर्यावरण सुरक्षा
► (b) फाल ऑफ द स्पैरों

11. लारेंस की पत्नी का क्या नाम था?
(a) केरी
(b) फ्रीडा
(c) हिलेरी
(d) साविधा
► (b) फ्रीडा

12. लॉरेंस और सालिम अली दोनों किससे गहरा लगाव रखते थे?
(a) परिवार से
(b) समाज से
(c) प्रकृति से
(d) देश से
► (c) प्रकृति से


13. सालिम अली का ज्ञान की तुलना किससे की गई है?
(a) बहती नदी से
(b) विशाल पर्वत से
(c) अथाह सागर से
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) अथाह सागर से

14. किनके लिए सालिम अली हमेशा एक पहेली बने रहेंगे?
(a) जटिल प्राणियों के लिए
(b) देशवासियों के लिए
(c) आम आदमी के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) जटिल प्राणियों के लिए

15. सालिम अली का प्रकृति में विलीन होने से क्या तात्पर्य है?
(a) जीवन को प्रकृति की सेवा में लगाना।
(b) सब छोड़कर जंगलों में निवास करना।
(c) पहाड़ों में जाकर अपनी खोज करना।
(d) मृत्यु की गोद में जाकर सो जाना| 
► (d) मृत्यु की गोद में जाकर सो जाना| 

16. सालिम अली की मृत्यु किस कारण से हुई थी?
(a) कैंसर के कारण
(b) निम्न रक्तचाप के कारण
(c) हृदयाघात के कारण
(d) क्षयरोग के कारण
► (a) कैंसर के कारण

17. सालिम अली का शरीर किसके कारण कमजोर हो गया था?
(a) बीमारी के कारण
(b) चिंता के कारण
(c) गरीबी के कारण
(d) लंबी यात्राओं के थकान के कारण
► (d) लंबी यात्राओं के थकान के कारण

18. लारेंस की पत्नी का क्या नाम था?
(a) एमली
(b) फ्रीडा
(c) हिलेरी
(d) इसाबेला
► (b) फ्रीडा

19. डी एच लॉरेंस किस भाषा के अच्छे उपन्यासकार तथा कवि थे?
(a) फ्रेंच
(b) अंग्रेजी
(c) हिंदी
(d) रूसी
► (b) अंग्रेजी

20. "साइलेंट वैली" किसे कहा गया है?
(a) एक केरलाई चिड़िया को
(b) पहाड़ों को
(c) केरल के वर्षा वन को
(d) केरल के नारियल के पेड़ों को
► (c) केरल के वर्षा वन को

Post a Comment

0 Comments