Hindi Notes

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9 साखियाँ एवं सबद क्षितिज

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9 साखियाँ एवं सबद क्षितिज

You will find MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9 साखियाँ एवं सबद क्षितिज with answers that will help you in overcoming worries and contributing in great results. It will encourage to learn more topics and make the learning more fun. In the examinations, you will get to familiarize with the questions appear in the exams. MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitiz will make you able to recollect the concepts what you have already studied.

Chapter 9 साखियाँ एवं सबद Class 9 Kshitiz MCQ Questions with answers will assist you in scoring better marks in the exams and allows your brain to relax a little during the exams. Efficient preparation will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9 साखियाँ एवं सबद क्षितिज

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9 साखियाँ एवं सबद क्षितिज


1. कबीर के अनुसार ईश्वर का वास कहाँ है
(a) मंदिर में
(b) प्रत्येक जीव की साँसों में
(c) आकाश में
(d) भूमि में
► (b) प्रत्येक जीव की साँसों में

2. दोहे में हंस किसका प्रतीक है?
(a) सच्चाई का
(b) पक्षी का
(c) मुक्ति का
(d) प्रभु-भक्त का
► (d) प्रभु-भक्त का

3. कबीर, मनुष्य को ईश्वर को कहाँ ढूँढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं?
(a) ज्ञान में
(b) अतिथि में
(c) परहित में
(d) साँस में
► (d) साँस में

4. 'सूर्य' को कबीर ने किसकी संज्ञा दी है?
(a) प्रेम की।
(b) भक्त की।
(c) ज्ञान की।
(d) वैभव की|
► (c) ज्ञान की।

5. कबीर किसका आनंद लेना चाहते हैं?
(a) धन का
(b) मुक्ति का
(c) शिक्षा का
(d) भोजन का
► (b) मुक्ति का

6. कबीर के लिए 'ह्दय' किसके समान है?
(a) मानसरोवर
(b) मुक्ता
(c) मुकताफल
(d) हंसा
► (a) मानसरोवर

7. दो सच्चे प्रभु-प्रेमी के मिलने से क्या होता है?
(a) पाप पुण्य में बदल जाते हैं|
(b) वासनाएँ नष्ट हो जाती हैं|
(c) मन पवित्र हो जाता है|
(d) उपर्युक्त सभी
► (d) उपर्युक्त सभी

8. कबीर के अनुसार कौन-सा मनुष्य सही मायनों में जीवित कहलाता है?
(a) जो धनोपार्जन में लगा रहता है।
(b) जो ईश्वर भक्ति में स्वयं को डूबो देता है।
(c) जो धर्मों व आडंबरों से स्वयं को दूर रखता है।
(d) जो जीवन में अज्ञानता को हटा देता है|
► (c) जो धर्मों व आडंबरों से स्वयं को दूर रखता है।

9. कबीर किसे खोजने निकलते हैं?
(a) सच्चे प्रभु-प्रेमी को
(b) ज्ञानी को
(c) ईश्वर को
(d) मानसरोवर को
► (a) सच्चे प्रभु-प्रेमी को

10. कबीर ने हाथी को ही ज्ञान की संज्ञा क्यों दी होगी?
(a) क्योंकि उसका आकार बहुत विशाल है।
(b) क्योंकि हाथी का स्वभाव मस्तमौला है।
(c) क्योंकि हाथी से सभी छोटे-बड़े प्राणी डरते हैं।
(d) क्योंकि हाथी को काबू करना कठिन होता है|
► (b) क्योंकि हाथी का स्वभाव मस्तमौला है।

11. प्रभु-साधक को किसकी परवाह किए बिना साधना पथ पर बढ़ते जाना चाहिए?
(a) अपनों की
(b) लोकनिंदा की
(c) मुश्किलों की
(d) पाप पुण्य की
► (b) लोकनिंदा की

12. कबीर किसे सच्चा संत कहलाने का अधिकारी मानते हैं?
(a) जो कभी अज्ञानता के जाल में नहीं पड़ता।
(b) जो धर्मों के बंधनों को नहीं मानता।
(c) जो पक्ष-विपक्ष के चक्कर में नहीं पड़ता।
(d) जो धन-दौलत को महत्व नहीं देता|
► (c) जो पक्ष-विपक्ष के चक्कर में नहीं पड़ता।

13. हरि-भजन के लिए किस भावना का होना आवश्यक है?
(a) संघर्ष
(b) निंदा
(c) निष्पक्ष
(d) सांप्रदायिकता
► (c) निष्पक्ष

14. कबीर के अनुसार किससे दूर रहने वाला मनुष्य जीवित कहलाता है?
(a) सांप्रदायिक भेदभाव से
(b) छल से
(c) झूठ से
(d) ईश्वर से
► (a) सांप्रदायिक भेदभाव से

15. मनुष्य की श्रेष्ठता किसके कारण होती है?
(a) धन के कारण
(b) ऊँचे कर्मों के कारण
(c) उच्च कुल के कारण
(d) धर्म के कारण
► (b) ऊँचे कर्मों के कारण

16. साधु लोग सोने के कलश की निंदा कब करते हैं?
(a) जब वह खाली हो|
(b) जब उसमें पानी भरा हो|
(c) जब वह टूटा हो|
(d) जब उसमें मदिरा भरी हो|
► (d) जब उसमें मदिरा भरी हो|

17. कबीर ने आंधी के बाद होने वाली वर्षा का किस रूप में वर्णन किया है?
(a) करूणारूपी वर्षा।
(b) प्रेमरूपी वर्षा।
(c) आसक्तिरूपी वर्षा।
(d) कृपारूपी वर्षा|
► (b) प्रेमरूपी वर्षा।

18. दोहे में मनुष्यों को किन कर्मों से बचने की प्रेरणा दी गई है?
(a) बुरे कर्मों से
(b) नीच कर्मों से
(c) अच्छे कर्मों से
(d) सच्चे कर्मों से
► (a) बुरे कर्मों से

19. साधु लोग सोने के कलश की निंदा कब करते हैं?
(a) जब वह खाली हो|
(b) जब उसमें पानी भरा हो|
(c) जब वह टूटा हो|
(d) जब उसमें मदिरा भरी हो|
► (d) जब उसमें मदिरा भरी हो|

20. किसे अपनाने से सांसारिक विकार दूर हो जाते हैं?
(a) योग-साधना को
(b) धार्मिक ज्ञान को
(c) पारिवारिक प्रेम को
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) योग-साधना को

Post a Comment

0 Comments