Hindi Notes

Summary of the Poem The Psalm of Life in Hindi English Poetry Class 10th Chapter 2 in Hindi

Summary of the Poem in Hindi (कविता का सारांश हिन्दी में )


The poet states that the purpose of life is not death but the upliftment of the soul. Life is not meant to bring joy or sorrow but to do such things which can lead us to progress. This world is a huge war zone and a camp of life soldiers that is without roof or without security.
We should fight like a brave man in this battle field, we should work hard to achieve our objectives and pledge the result patiently.

कवि का कथन है कि जीवन का उद्देश्य मृत्यु नहीं है बल्कि आत्मा का उत्थान है।जीवन का तात्पर्य आनंद या दु:ख उठाना नहीं है बल्कि ऐसे कार्य करना है जो हमें प्रगति की ओर ले जा सके। यह संसार एक विशाल युद्ध क्षेत्र है और जीवन सैनिकों का वह शिविर है जो बिना छत अथवा बिना सुरक्षा वाला है। इस युद्ध क्षेत्र में हमें एक वीर पुरुष की तरह लड़ना चाहिए हमें अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए लगातार परिश्रम करते रहना चाहिए और  परिणाम की प्रतिज्ञा धैर्य से करनी चाहिए।

Note : "A Psalm of Life" is a poem written by American writer Henry Wadsworth Longfellow.


यह भी पढिये

Post a Comment

0 Comments