Hindi Notes

Corel Draw Complete Notes in Hindi Download Free PDF

Corel Draw की जानकारी हिंदी में 

Corel Draw Learn In Hindi – फोटो एडिटिंग के लिए आपके पास कोई ना कोई सॉफ्टवेयर जरूर होगा जैसे कि Photoshop. लेकिन आपको नहीं पता कि फोटो शॉप फोटो एडिटिंग Pixels में करता है जिससे कि फोटो की क्वालिटी एक सीमित सीमा तक ही होती है अगर आप उस सीमा से ज्यादा फोटो को जूम करेंगे तो वह फटने लगेगी. लेकिन कोरल ड्रा एक Vector Graphics Editor जिसमें हम फोटो को एडिट नहीं कर सकते लेकिन अगर आपने इसके अंदर कोई भी फोटो बनाई है तो उसे आप कितना भी जूम करके देखें वह आपको बिल्कुल Clear दिखेगी.और कोरल ड्रा की तरह ही एडोब इलस्ट्रेटर सॉफ्टवेयर काम करता है.
Corel Draw एक बहुत ही बढ़िया डिजाइनिंग का सॉफ्टवेर जो कि Logo , कार्टून जैसे बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होता है. जैसे ही आप Corel Draw को खोलते है तो आपके सामने वेलकम स्क्रीन आती है .ये वेलकम स्क्रीन हर बार आएगी जब भी आप इसको खोलोगे .लेकिन अगर आप नहीं चाहते कि बार बार आये तो आप इसे बंद भी कर सकते है।
  • सबसे निचे वेलकम स्क्रीन को Show Off करने का ऑप्शन है उस पर ,उसे Untik कर दे ये स्क्रीन आपको दुबारा दिखाई नहीं देगी।
  • नई डॉक्यूमेंट पर क्लिक करके नयी फाइल शुरू करते है ,जैसे ही नई डॉक्यूमेंट पर क्लिक करेंगे एक बॉक्स आएगा जंहा आप अपने डॉक्यूमेंट की सेटिंग कर सकते है। 



  • सबसे पहले फ़ाइल का नाम अपने हिसाब से लिखे
  • फिर साइज भरे
  • अब कितने पेज चाहिए वो भरे
  • Color Defaut CMYK होते है तो यही रखे
  • अगर आप यही सेटिंग रखना चाहते हो , जब भी आप नई डॉक्यूमेंट खोले तो यही पेज खोले 


उसके लिए Do Not Show Again Par Tick  करे ,और ओके पर क्लिक करे। 

    ओके पर क्लिक करते ही आपके सामने कोरल ड्रा ओपन हो जाएगा और इसके सभी टूल आपको दिखाई देंगे जिसकी मदद से आप कोई भी फोटो बना सकते हैं. लेकिन कोरल ड्रा बहुत बड़ा सॉफ्टवेयर है इसमें बहुत सारे टूल का इस्तेमाल किया जाता है। 

    टॉप  20 Corel Draw Shortcut Key इन हिंदी

    Corel Draw इस्तेमाल करने के लिए उसकी Shortcut Keys का पता होना बहुत जरुरी है , जिस से आप अपना बहुत सारा टाइम बचा सकते है ,जितनी Shortcut Keys का आप इस्तेमाल करोगे उतना जल्दी आप काम कर सकते है .Corel Draw इस्तेमाल करते समय एक हैट आपका कीय बोर्ड पर होना चाहिए दूसरा हाथ माउस पर और माउस का काम से कम उपयोग करे। 

    Note : दिये हुए टेबल्स को अपने मोबाइल के Desktop site कर के पढ़े  


    S.NoWorkShortcut Keys
    1Shape टूल के लिएF10
    2Zoom के लिएZ
    3Pan Ya Hand टूल के लिएH
    4Freehand टूल के लिएF5
    5Smart Drawing के लिएShift + S
    6Artistic Media टूल के लिएI
    7Rectangular टूल के लिएF6
    8Ellipse टूलF7
    9PolygonY
    10TextF8
    11Object को जोड़ने के लिएCTRL + L
    12Object को जोड़ने के लिएCTRL + K
    13Object को Curve बनाने के लिएCTRL+ Q
    14Objects का ग्रुप बनाने के लिएCTRL+ G
    15Ungroup के लिएCTRL+ U
    16एक Object को दूसरे Object के निचे लिखे जाने के लिएCTRL + PgDn
    17एक Object को दूसरे Object से ऊपर लिखे जाने के लिएCTRL + PgUp
    18Object को सबसे नीचे ले के जाने के लिएShift +PgDn
    19Object को सबसे ऊपर ले के जाने के लिएShift+ PgUp
    20Gradient Color भरने के लिएF11
    Corel Draw में और भी बहुत सारी Shortcut की है लेकिन ये 20 keys  सबसे खास है इनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल करे। 


    Corel Draw में Combine Group को कैसे इस्तेमाल करे

    Corel Draw Vector ग्राफिक Editor है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह की वेक्टर फाइल बना सकते हैं और यह सॉफ्टवेयर ज्यादातर लोगों बनाने के लिए या कार्ड बनाने के लिए क्या कार्टून वगैरह बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और यह सॉफ्टवेयर Vector Base है मतलब इसमें जो आप फोटो बनाओगे उसका साइज़ आप कितना भी बड़ा कर सकते हैं और कितना भी छोटा कर सकते हैं इसमें फोटोशॉप की तरह उसकी क्वालिटी कम नहीं होगी Photoshop में अगर आप एक बार फोटो को छोटा कर दो और उसको दोबारा Re-Size करके बड़ा करो तो उसकी क्वालिटी है वह बिल्कुल कम हो जाती है लेकिन इसमें क्वालिटी की पर कोई असर नहीं पड़ता और इसमें आप एक बहुत ही बढ़िया क्वालिटी की फोटो बना सकते हैं क्या लोगो या पोस्टर बना सकते हैं। 
    Combine Group ये दोनों ही टूल Object को जोड़ ने या तोड़ने के लिए होते है Corel Draw में Combine ग्रुप ऑप्शन का इस्तेमाल Object को जोड़ के लिए किया जाता है लेकिन दोनों में फर्क है . आज इसी के बारे में बताऊंगा कि दोनों में क्या फर्क और इनका इस्तेमाल कैसे करेंगे ,इसके लिए आपको 2-3 Object बनाने पड़ेंगे और सभी को एक दूसरे के साथ में लगाना पड़ेंगे। 
    अब सभी Object को सेलेक्ट करे या “Ctrl + A” Key दबाए  , अब ऊपर Menu में Object के ऑप्शन पर क्लिक करे वंहा आपको Combine और ग्रुप के दो ऑप्शन में लेंगे। 

    अब जानिये क्या काम करते है दोनों ऑप्शन , अगर आप ग्रुप पर क्लिक करोगे तो ये तीनो Object एक दूसरे के साथ जुड़ जाँयगे और आप इन्हें कंही पर भी मूव कर सकते हो , इन में कुछ चेंज नहीं होगा, और आप “Ctrl + U”  से इसे Ungroup भी कर सकते है . लेकिन अगर आ आपने Combine किया तो तीनों Object का कलर एक ही हो जाये और जो कलर सबसे नीचे वाले Object का होगा वही कलर तीनो का हो जायेगा। 



    जंहा जंहा से तीनो एक दूसरे के ऊपर आ रहे थे वंहा से वो ट्रांसपेरेंट हो जाएँगे “Ctrl + K” दबा कर इन्हें ब्रेक कर सकते है और ये तीनो अलग अलग हो जायेंगे . लेकिन कलर तीनो का एक ही हो जायेगा। 
    लेकिन Break Apart ऑप्शन का इस्तेमाल3d Object Text को भी अलग अलग करता है।  अगर आपने कोई 3D नाम बनाया है उसे ब्रेक अपार्ट करोगे तो वो सारे अलग अलग हो जायेगा। 
    उम्मीद है दी गई जानकारी से आप समझ गए होंगे कि Combine और ग्रुप का क्या इस्तेमाल होता है , कोई सुझाव या सवाल है तो कमेंट जरुर करे। 

    Post a Comment

    0 Comments